अपडेटेड 8 June 2025 at 16:55 IST
Shashank Singh: आईपीएल 2025 में भले ही पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए फाइनल में शशांक सिंह ने ऐसी शानदार पारी खेली, जिसे क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे। हालांकि, फाइनल से पहले हुए मुकाबले में शशांक को कप्तान श्रेयस अय्यर ने बीच मैदान पर जमकर फटकार लगाई थी। अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शशांक ने उस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए दिल जीतने वाला बयान दिया है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए क्वालिफायर-2 में शशांक सिंह ने ऐसी गलती की थी, जिसके कारण उनकी टीम को भारी नुकसान हो सकता था। मैच सुई की नोक पर थी और तभी शशांक 'गली क्रिकेट वाली' गलती करते हुए रन आउट हो गए। ऐसा लगा जैसे उन्होंने फील्डर को बहुत हल्के में ले लिया और आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
शशांक सिंह जिस तरीके से आउट हुए थे, उसे देखकर दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे कप्तान श्रेयस अय्यर काफी गुस्से में दिखे। शानदार पारी खेलकर श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को जीत तो दिला दी, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बीच मैदान पर शशांक सिंह की इज्जत उतार दी थी। इस मोमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब शशांक ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बातचीत की है।
शशांक सिंह ने एक्सप्रेस स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''उस समय मैं इसके लायक था, श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था, मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। ऐसा लगा जैसे मैं बगीचे में भी नहीं बल्कि समुद्र तट पर टहल रहा था। यह एक महत्वपूर्ण समय था, श्रेयस ने स्पष्ट किया कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी लेकिन बाद में वो मुझे डिनर के लिए ले गया।''
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने ये काम किया। प्रीति जिंटा की टीम भले ही ट्रॉफी जीतने से चूक गई लेकिन श्रेयस की कप्तानी के चर्चे चारों तरफ हो रही है। शशांक सिंह ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मैंने दूसरों से जो भी बात की है और देखा है, उससे पता चलता है कि वर्तमान में विश्व क्रिकेट में उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। वो हमें वह स्वतंत्रता देते हैं, वो सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। कोई भी यह नहीं कहेगा कि उनमें घमंड है। युवा उन्हें एक शांत बंदा मानते हैं।
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 16:55 IST