Advertisement
Why is Kuldeep Yadav called a Chinaman bowler Know what it means

अपडेटेड 8 June 2025 at 14:39 IST

कुलदीप यादव को क्यों कहा जाता है चाइनामैन बॉलर? जानें क्या होता है इसका मतलब

Kuldeep Yadav: स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव बहुत जल्द इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 5 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव बहुत जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। आईपीएल 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने सगाई कर ली। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

2/7:

4 जून, 2025 को कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की। कुलदीप और वंशिका की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

3/7:

कुलदीप यादव बहुत जल्द इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 5 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में कुलदीप टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत कम ऐसे बॉलर हुए हैं जिनमें खास तरह की काबिलियत हो जैसा कुलदीप के पास है। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

5/7:

चाइनामैन बॉलर एक विशिष्ट प्रकार के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को कहते हैं, जो अपनी कलाई का उपयोग करके गेंद को स्पिन कराते हैं। 
 

/ Image: ANI Photo

Expand icon Description of the pic

6/7:

आसान शब्दों में कहें तो जैसे दाएं हाथ से लेग स्पिन डालने वाले गेंदबाज को लेग स्पिनर कहते हैं, वैसे ही अगर कोई बाएं हाथ का गेंदबाज कलाई का उपयोग कर लेग स्पिन डालता है तो उसे चाइनामैन बॉलर कहते हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

7/7:

यह गेंदबाजी शैली काफी दुर्लभ है, और भारत के कुलदीप यादव इसे करने वाले सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार स्पिनर ब्रैड हॉग सबसे सफल चाइनामैन स्पिनर माने जाते हैं।

/ Image: BCCI

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 14:39 IST