अपडेटेड 6 July 2024 at 12:26 IST

हार्दिक पांड्या के रूम में इस शख्स की सरप्राइज एंट्री, लगाया गले और किया KISS, वीडियो जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अचानक हार्दिक के रूम में एंट्री मारता है और फिर उन्हें गले लगाकर किस करता है।

Follow : Google News Icon  
ishan kishan surprise entry in hardik pandya room hugs and kiss
हार्दिक पांड्या और ईशान किशन | Image: Instagram

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने जब-जब उनकी हाथों में गेंद थमाई उन्होंने निराश नहीं किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक ने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई। जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम अपने वतन लौटी तो फैंस ने हार्दिक पांड्या पर जमकर प्यार लुटाया। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है जिसमें देख सकते हैं कि एक शख्स अचानक हार्दिक के रूम में एंट्री मारता है और फिर उन्हें गले लगाकर किस करता है।

हार्दिक पांड्या के रूम में घुसकर उन्हें किस करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस में उनका टीममेट ईशान किशन हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर ईशान उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हार्दिक को पकड़ा और गले लगाकर बोला- और मेरे भाई, आई लव यू मेरी जान। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ईशान ने हार्दिक पर लुटाया प्यार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के हीरो हार्दिक पांड्या से मिलने के बाद ईशान किशन ने ये प्यारा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''पिछले कुछ महीनों में आपने बहुत सी चीजों का सामना किया, फिर भी आप शांत और केंद्रित रहे। और आज भैया आपको आपकी मेहनत, ईमानदारी और निष्ठा का फल मिल गया। मैं और भी बहुत कुछ महसूस करता हूं और कहना चाहता हूं लेकिन शब्द कम पड़ जाएंगे। आप एक चैंपियन हैं और आप दुर्लभ हैं।''

वानखेड़े में गूंजा हार्दिक-हार्दिक

आईपीएल 2024 के दौरान फैंस ने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बने हार्दिक पांड्या को खूब ट्रोल किया। हार्दिक को अपने ही होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में उनका बल्ला और गेंद भी कमाल नहीं दिखा सका, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप आते ही उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी माना जाता है।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 8 मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट हासिल किए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक की जिंदगी से नताशा का किस्सा खत्म? वर्ल्ड कप जीत सिर्फ बेटे के साथ मनाया जश्न तो उठे सवाल

इसे भी पढ़ें: उधर रो रहे थे हार्दिक, इधर क्रुणाल की आंखों से अभी टपके आंसू, आपको भी रुलाएगा भाइयों का ये VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 12:26 IST