अपडेटेड 6 July 2024 at 09:03 IST

उधर रो रहे थे हार्दिक, इधर क्रुणाल की आंखों से अभी टपके आंसू, आपको भी रुलाएगा भाइयों का ये VIDEO

क्रुणाल ने वो वीडियो भी दिखाया जब बारबाडोस में उनके छोटे भाई रो रहे थे और इधर उन्हें रोते देख बड़े भाई की आंखों से भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

Follow : Google News Icon  
Krunal pandya also breaks down as hardik pandya crying
हार्दिक के लिए क्रुणाल का भावुक पोस्ट | Image: Instagram

Krunal Pandya Post For Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले 6 महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक उन्हें सिर्फ ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो हीरो बन गए हैं। बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी से हारी हुई बाजी पलटकर विपक्षी टीम के जबड़े से वर्ल्ड कप छीनने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद वो भावुक हुए और ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते वक्त फूट-फूटकर रोने लगे।

हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने शुक्रवार को एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने अपने भाई की जमकर तारीफ की और साथ ही उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया। क्रुणाल ने वो वीडियो भी दिखाया जब बारबाडोस में उनके छोटे भाई रो रहे थे और इधर उन्हें रोते देख बड़े भाई की आंखों से भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

हार्दिक के लिए क्रुणाल का भावुक पोस्ट

क्रुणाल पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पहले टीम इंडिया को बधाई दी और उसके बाद अपने भाई के बारे में लिखा, ''हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो गया है और पिछले कुछ दिन एक परी कथा की तरह रहे हैं जिसका हमने सपना देखा है। हर देशवासी की तरह मैंने भी हमारी टीमों की वीरता को महसूस किया है और मेरे भाई के इसके केंद्र में होने से मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता पिछले छह महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं। जिस स्थिति से वह गुजरा, वह उसका बिल्कुल भी हकदार नहीं था और एक भाई के रूप में, मुझे उसके लिए बहुत, बहुत बुरा महसूस हुआ। हूटिंग से लेकर, लोगों द्वारा हर तरह की गंदी बातें कहने तक, दिन के अंत में, हम सभी भूल गए कि वह सिर्फ एक इंसान है जिसमें भावनाएं भी हैं। वह किसी तरह मुस्कुराहट के साथ इन सबके बीच से गुजरा, हालांकि मैं जानता हूं कि उसके लिए मुस्कुराहट बनाए रखना कितना कठिन था। वह कड़ी मेहनत करता रहा और इस पर ध्यान केंद्रित करता रहा कि विश्व कप जीतने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है क्योंकि यही उसका अंतिम उद्देश्य था।

क्रुणाल ने आगे लिखा, उसने भारत के लंबे समय से चले आ रहे सपने को साकार करने के लिए जी-जान से मेहनत की है और उनके लिए इससे ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता। 6 साल की उम्र से - देश के लिए खेलना और विश्व कप जीतना सपना रहा है। मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर में इतने कम समय में जो किया है वह अविश्वसनीय है। राष्ट्रीय टीम के लिए उनके प्रयासों से कभी समझौता नहीं किया गया। हर बार, हार्दिक के जीवन के हर चरण में, लोगों ने उन्हें नकार दिया है, और इसने उन्हें और भी मजबूत होकर वापस आने के लिए प्रेरित किया है।

Advertisement

क्रुणाल ने शेयर किया भावुक वीडियो

अपने छोटे भाई हार्दिक के लिए भावुक पोस्ट लिखने के साथ-साथ क्रुणाल ने दो वीडियो शेयर किया जिसमें वो रोते दिख रहे हैं। भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के बाद हार्दिक को रोते देख बड़े भाई क्रुणाल भी रोने लगे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं। क्रुणाल के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए हार्दिक ने लिखा कि लव यू मेरे भाई, तुम मेरी शक्ति के स्तंभ हो, तुम्हारे बिना कुछ भी संभव नहीं होता। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक की जिंदगी से नताशा का किस्सा खत्म? वर्ल्ड कप जीत सिर्फ बेटे के साथ मनाया जश्न तो उठे सवाल
 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 09:03 IST