अपडेटेड 6 July 2024 at 07:55 IST

हार्दिक की जिंदगी से नताशा का किस्सा खत्म? वर्ल्ड कप जीत सिर्फ बेटे के साथ मनाया जश्न तो उठे सवाल

पिछले 6 महीनों में हार्दिक के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई बातें गलत भी थी, लेकिन कहीं ना कहीं उनकी तलाक की खबरें अब सच साबित होते दिख रही है।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya natasa divorce rumours after he celebrates t20 world cup victory with son
हार्दिक पांड्या और नताशा | Image: instagram

Hardik-Natasa News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का भरोसा तो एक बार फिर जीत लिया है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में अभी भी खालीपन नजर आ रही है। हार्दिक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ जश्न में डूबे हैं और उनके चेहरे पर हंसी भी है, लेकिन नहीं दिखी तो उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक। पिछले 6 महीनों में हार्दिक के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई बातें गलत भी थी, लेकिन कहीं ना कहीं उनकी तलाक की खबरें अब सच साबित होते दिख रही है।

आईपीएल 2024 के दौरान से ही हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने की अफवाह उड़ रही थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों साथ नहीं दिखे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों के परिवार ने उनके लिए पोस्ट लिखा, वहीं नताशा ने टीम इंडिया और हार्दिक के लिए एक पोस्ट भी नहीं किया। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हार्दिक की जिंदगी से नताशा का किस्सा खत्म हो गया है?

हार्दिक-नताशा का किस्सा खत्म?

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया का अपने देश में ग्रांड वेलकम हुआ। मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक लाखों फैंस जश्न में डूबे नजर आए। इसके बाद जब वर्ल्ड चैंपियन अपने घर गए तो वहां पर भी जश्न का सिलसिला जारी रखा। फाइनल मैच के हीरो हार्दिक जब घर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत तो हुआ लेकिन नताशा कहीं नहीं दिखी।

Advertisement

हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य के साथ जश्न मनाया और एक भावुक पोस्ट भी किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा #1, मैं जो भी करता हूं, सिर्फ तुम्हारे लिए करता हूं।''

टी20 वर्ल्ड कप जीत भावुक हुए थे हार्दिक

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा था। एक समय मैच साउथ अफ्रीका के कंट्रोल में था, लेकिन हार्दिक ने गेंद से जलवा दिखाते हुए पहले खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे हेनरिक क्लासेन को आउट किया और इसके बाद शानदार आखिरी ओवर डालकर भारत को जीत दिलाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 8 मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट हासिल किए। 

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ''''पिछले 6 महीने में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ और लोगों ने बहुत कुछ बोला। मेरा रोने का मन करता था मगर मैं नहीं रोया क्योंकि मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जीतने लोग जो खुश हो रहे थे मेरे मुश्किल समय में, मुझे उन्हें और खुशी नहीं देनी थी और मैं आगे भी नहीं दूंगा।''

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup जीतकर घर लौटे हार्दिक, भाई क्रुणाल ने बताया ऑलराउंडर के लिए पिछले 6 महीने काफी कठिन

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 07:36 IST