sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 5th 2024, 22:49 IST

T20 World Cup जीतकर घर लौटे हार्दिक, भाई क्रुणाल ने बताया ऑलराउंडर के लिए पिछले 6 महीने काफी कठिन

कृणाल पंड्या ने टी20 विश्व कप जीत में हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर में लोग भूल गए कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है।

Follow: Google News Icon
Hardik Pandya Crying
Hardik Pandya Crying | Image: R Bharat

Hardik Pandya and Krunal Pandya: स्पिन ऑलराउंडर कृणाल पंड्या ने शुक्रवार को भारत की टी20 विश्व कप जीत के दौरान हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद आईपीएल के बीते सत्र में आलोचना का सामना करने वाले हार्दिक ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय योगदान दिया। भारत इससे 2013 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहा।

कृणाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी भावनात्मक पोस्ट में लिखा, ‘‘हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है। पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था।’’ कृणाल ने कहा, ‘‘ हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता।’’

कृणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी। आईपीएल के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके। कृणाल ने कहा, ‘‘हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं। वह जिस दौर से गुजरा वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गये थे । हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है।’’

ये भी पढ़ें- 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...' आखिर किस बात पर पीएम मोदी ने कुलदीप यादव के लिए मजे? सब हुए हैरान | Republic Bharat
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 5th 2024, 22:49 IST