अपडेटेड 5 July 2024 at 22:30 IST
'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई...' आखिर किस बात पर पीएम मोदी ने कुलदीप यादव के लिए मजे? सब हुए हैरान
पीएम ने कुलदीप से एक ऐसा सवाल किया जिससे चाइनामैन के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया हक्का-बक्का रह गई।
- खेल समाचार
- 2 min read

PM Modi Talk to Kuldeep Yadav: टी20 विश्व विजेता टीम इंडिया का दिल्ली और मुंबई में शानदार वेलकम हुआ। दिल्ली में टीम इंडिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की और इस दौरान पीएम ने टीम के सारे खिलाड़ियों से एक-एक करके बात की। टीम इंडिया और प्रधानमंत्री
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ जमकर मस्ती की। पीएम ने कुलदीप से एक ऐसा सवाल किया जिससे चाइनामैन के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया हक्का-बक्का रह गई।
पीएम मोदी ने लिए कुलदीप से मजे
दरअसल, पीएम ने मजाकिया ने कुलदीप से कहा कि, 'तुम्हारी इतनी हिम्मत कैसे हुई कि तुम कैप्टन को नचा रहे हो।' शुरू में तो सभी पीएम की इस बात को सुनकर सकपका गए, लेकिन कुल सेकेंड में ही यह समझ आ गया कि ये मजाक है। ऐसे में कुलदीप ने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं-नहीं मैंने कप्तान को नहीं नचाया, उन्होंने बोला कि कुछ अलग करना है तो मैंने बताया कि ऐसे कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया जैसे मैंने बताया था।'
ट्रॉफी कलेक्ट करने गए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रोबोट की तरह चल रहे थे। फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनल मेस्सी का ट्रॉफी लेने का स्टाइनल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। रोहित शर्मा का भी अंदाज कुछ हद तक ऐसा ही। रोहित शर्मा को चहल और कुलदीप ने इस अंदाज के बारे में सुझाया था लेकिन रोहित शर्मा ने ट्रॉफी क्लेक्शन में कुछ अपना टच डाला।
Advertisement
5 मैचों में कुलदीप ने झटके 10 विकेट
टी20 विश्व कप 2024 में कुलदीप यादव ने कमाल का खेल दिखाया। हालांकि, उन्हें टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा। कुलदीप यादव को अमेरिका में खेले गए मुकाबलों में मौका नहीं मिला था, लेकिन वेस्टइंडीज की धरती पर वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए।
टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
2014 में नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बने थे। तब से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत हासिल कर दूसरी बार खिताब जीता।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 21:47 IST