अपडेटेड 1 February 2025 at 11:26 IST

हार रहा था भारत, फिर कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से चली ऐसी 'चाल', एक झटके में इंग्लैंड का काम-तमाम!

गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से ऐसा दांव खेला, जिससे इंग्लैंड की टीम हैरान हो गई और उनके इसी फैसले से मैच का रंग-रूप बदल गया।

Follow : Google News Icon  
Gautam gambhir
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में गौतम गंभीर का मास्टर स्ट्रोक | Image: X

IND vs ENG 4th T20: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच को भारत ने 15 रन से जीत लिया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मुकाबला हार जाएगी क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में खेल रहे थे। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से ऐसा दांव खेला, जिससे इंग्लैंड की टीम हैरान हो गई और उनके इसी फैसले से मैच का रंग-रूप बदल गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हुई। हालांकि, सूर्या के साथ आते ही उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि टी20 क्रिकेट में उनकी कोचिंग के क्यों सभी दीवाने हैं। पुणे में खेले गए चौथे मैच में गंभीर ने डगआउट में बैठकर ही ऐसी चाल चली जिससे इंग्लैंड का काम-तमाम हो गया।

गौतम गंभीर का मास्टर स्ट्रोक!

दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए घायल हो गए। 19वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की एक गेंद उनके सिर पर लगी। उन्होंने 34 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन भारत की बैटिंग पारी खत्म होने के बाद वो मैदान पर नहीं उतरे। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी जगह किसी को सब्स्टीट्यूट करने की नौबत आ गई। तभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मास्टर स्ट्रोक खेला।

हर्षित राणा बने 'सुपर' सब्स्टीट्यूट

गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने शिवम दुबे की जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बतौर 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' इस्तेमाल करने का फैसला किया। हैरान करने वाली बात ये थी कि हर्षित ने एक भी T20I नहीं खेला था, बेंच पर अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी भी बैठे थे लेकिन गौतम गंभीर ने युवा हर्षित राणा पर दांव खेला।

Advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच के इस दांव से इंग्लैंड खेमे में खलबली मच गई। 11वें ओवर तक इंग्लैंड मैच में आगे था और ऐसा लगा कि भारत के हाथ से ये मुकाबला फिसल गया है। गंभीर के इशारों पर कप्तान सूर्या ने गेंद हर्षित राणा को थमाई और मैच का रंग-रूप बदल गया। युवा पेसर ने दूसरी गेंद पर ही खतरनाक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने जेकब बेथेल और जेमी ओवरटन को भी चलता किया और हारी हुई बाजी बदलने में अहम भूमिका निभाई। हर्षित राणा ने अपने T2OI डेब्यू पर चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

शिवम दुबे को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे को भले ही चोट लगी और वो फील्डिंग करने नहीं उतरे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर अपना काम कर दिया। बाएं हाथ के धाकड़ बैटर ने 53 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। शिवम दुबे को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

Advertisement

क्रिकेट की और खबरें पढ़ें: 

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई चीटिंग? दुबे की जगह हर्षित राणा की एंट्री से खलबली, अंग्रेजों ने मचाया बवाल

Champions Trophy: पाकिस्तान ने फिर बदला प्लान, बाबर को बड़ी जिम्मेदारी, खूंखार बल्लेबाज की वापसी, 2 सरप्राइज एंट्री

पुणे में 12 खिलाड़ियों से कैसे खेल गई टीम इंडिया? अंपायर भी कुछ नहीं कर सके... मचा बवाल! जानें पूरा मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 11:26 IST