अपडेटेड 09:11 IST, February 1st 2025
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई चीटिंग? दुबे की जगह हर्षित राणा की एंट्री से खलबली, अंग्रेजों ने मचाया बवाल
IND vs ENG 4th T20: शिवम दुबे की चोट हर्षित राणा के लिए वरदान साबित हुई और उन्होंने गेंदबाजी से मैच का रंग-रूप बदल दिया।

Controversy on Concussion Substitute in IND vs ENG 4th T20: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि टी20 में भारतीय टीम का दबदबा कायम है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर अपने घर पर लगातार 17वीं T20I सीरीज पर कब्जा किया। हालांकि, इस मैच के बाद खेल से ज्यादा चर्चा 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' को लेकर हो रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार बैटिंग की। इस सीरीज में अपने पहला मुकाबला खेल रहे दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ भारत को संकट से निकाला बल्कि एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया। 19वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की एक गेंद उनके सिर पर जा लगी। ये चोट इतनी गंभीर थी कि पहली पारी के बाद वो फील्डिंग करने नहीं आए और हर्षित राणा (Harshit Rana) को उनकी जगह 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' कर दिया गया।
हर्षित राणा की एंट्री से खलबली!
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो T20 इंटरनेशनल में इस तरह डेब्यू करेंगे। पुणे में हुए मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन शिवम दुबे की चोट उनके लिए वरदान साबित हुई और उन्होंने गेंदबाजी से मैच का रंग-रूप बदल दिया। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं। बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की और मैच रेफरी पर अपनी भड़ास निकाली।
जोस बटलर ने क्या कहा?
पुणे में मिली हार और सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे और वहां उन्होंने 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। बटलर ने कहा, ''यह लायक टू लायक रिप्लेसमेंट नहीं था। या तो शिवम दुबे ने लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है या फिर हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं।
जोस बटलर ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना उनसे संपर्क किए मैच रेफरी ने शिवम दुबे की जगह हर्षित को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में इस्तेमाल किया जिससे वो हैरान हैं। इंग्लिश कप्तान ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो यही सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह हैं? फिर पता चला कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स ने मचाया बवाल
बता दें कि बतौर 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' बनकर आए हर्षित राणा का इस मुकाबले में अहम रोल रहा। उन्होंने पहले ओवर में ही विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। डेब्यू मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शायद यही वजह है कि इंग्लिश टीम और उनके पूर्व क्रिकेटर्स इस 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' से ज्यादा बौखलाए हुए हैं।

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज एक बल्लेबाज की जगह कैसे ले सकता है।' वहीं भारत-इंग्लैंड सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी इस फैसले से असहमति जताई।
इसे भी पढ़ें:
पब्लिश्ड 09:11 IST, February 1st 2025