अपडेटेड 1 February 2025 at 08:07 IST

पुणे में 12 खिलाड़ियों से कैसे खेल गई टीम इंडिया? अंपायर भी कुछ नहीं कर सके... मचा बवाल! जानें पूरा मामला

India vs England: पुणे में भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ खेली, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये हुआ कैसे?

Follow : Google News Icon  
Harshit rana plays as concussion substitute for shivam dube
हर्षित राणा के खेलने पर बवाल क्यों? | Image: bcci

India vs England 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को पुणे में सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला गया। साल 2024 में धमाल मचाने वाली टीम इंडिया ने 2025 का आगाज भी शानदार तरीके से किया। इंग्लैंड को 15 रन से हराने के साथ ही भारत ने अपने घर पर लगातार 17वीं बार T20 सीरीज पर कब्जा जमाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन कायम है और इस शृंखला में एक मैच रहते ही 'मेन इन ब्लू' ने 3-1 से सीरीज अपने नाम किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 में एक दिलचस्प घटना हुई जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा है। जब सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम नहीं था, लेकिन दूसरी पारी में हर्षित ना सिर्फ मैदान पर उतरे बल्कि 3 अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। देखा जाए तो पुणे में भारतीय टीम 12 खिलाड़ियों के साथ खेली, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये हुआ कैसे? आइए जानते हैं।

12 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया?

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 अहम बदलाव हुए। ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को बाहर का रास्ता दिखाकर सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शिवम दुबे ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 53 रनों की कीमती पारी खेली। हालांकि, पारी के दौरान एक गेंद उनकी हेलमेट पर लगी, जिसके बाद वो थोड़े तकलीफ में दिखे।

भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद पता लगा कि शिवम दुबे की चोट गंभीर है और वो फील्डिंग करने नहीं आएंगे। आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर पर चोट लगती है तो उन्हें रिप्लेस करने की इजाजत मिलती है। इस नियम को 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' कहते हैं। टीम इंडिया को पुणे में इसी नियम का फायदा मिला और शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेले।

Advertisement

हर्षित राणा के खेलने पर बवाल क्यों?

पुणे में मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नाराजगी जताई। उनके मुताबिक टीम इंडिया ने 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' का गलत इस्तेमाल किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा का खेलना सही नहीं था। उन्होंने कहा, ''यह लायक टू लायक रिप्लेसमेंट नहीं था। या तो शिवम दुबे ने लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है या फिर हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं।''

मैच रेफरी के फैसले पर उठाया सवाल

बता दें कि पुणे में हुए चौथे टी20 मैच में पूर्व भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी थे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि बिना उनसे संपर्क किए मैच रेफरी ने शिवम दुबे की जगह हर्षित को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में इस्तेमाल किया जिससे वो हैरान हैं। इंग्लिश कप्तान ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो यही सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह हैं? फिर पता चला कि वो कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: पांड्या और दुबे का तूफानी अर्द्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 08:07 IST