अपडेटेड 19 September 2025 at 09:04 IST
पहले एक ओवर में पड़े 5 छक्के, फिर पिता के मौत की खबर ने कंपाया; एशिया कप में अपना डेब्यू मैच नहीं भूल पाएगा ये खिलाड़ी
Dunith Wellalage father death: श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे के क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऐसे हादसे से हुई, जिसे वे जिंदगीभर भूल नहीं पाएंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Dunith Wellalage Father Death: श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे के क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऐसे हादसे से हुई, जिसे वे जिंदगीभर भूल नहीं पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप का पहला मैच उनके लिए मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों ही स्तर पर गहरे दर्द भरे लम्हे लेकर आया।
22 साल के दुनिथ वेलालागे जब अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे, तो हर नई पारी की तरह उनके दिल में भी सपनों और उम्मीदों की एक पूरी दुनिया थी। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने उन्हें अफगानिस्तान की पारी का आखिरी ओवर थमाया। सामने बल्लेबाजी कर रहे थे अनुभवी मोहम्मद नबी। मैच रोमांच के शिखर पर था और यहीं से वेलालागे की परीक्षा शुरू हुई।
ओवर की पहली तीन गेंदों पर नबी ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए। चौथी गेंद नो बॉल हो गई और उस पर भी अफगान बल्लेबाज ने रन बटोरे। इसके बाद अगली दो वैध गेंदों पर भी छक्के पड़ गए। कुल मिलाकर इस ओवर में 32 रन निकले और युवा स्पिनर निराश होकर अपने ओवर का समापन कर पाए।
जीत के साथ गम की खबर
हालांकि, श्रीलंका की टीम ने यह मुकाबला जीत लिया और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। लेकिन, इस जीत के जश्न के बीच दुनिथ वेलालागे के जीवन में एक ऐसा तूफान आया, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। मैच के बाद टीम मैनेजर ने उन्हें सूचना दी कि उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
Advertisement
दोहरी चोट से टूटा हौसला
करियर के पहले ही मैच में इस तरह मैदान पर मिली निराशा और उसके तुरंत बाद पिता के निधन की खबर ने दुनिथ को अंदर तक झकझोर दिया। केवल 22 साल की उम्र में एक ही दिन वह खुशी, गम और बेबसी के जिन अहसासों से गुजरे, उन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं। टीम ने जीत जरूर दर्ज की, मगर युवा खिलाड़ी के लिए यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल और दर्दभरा बन गया।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 09:04 IST