अपडेटेड 4 July 2024 at 20:12 IST

जब मरीन ड्राइव पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ में फंस गई एंबुलेंस...मुंबईकरों ने दिखाई इंसानियत, VIDEO

मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव के रास्तों के बीच क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ ने जब एंबुलेंस को रास्ता दिया तो, इससे मुंबईकरों की दरियादिली का अद्भुत नजारा दिखा।

Follow : Google News Icon  
ambulance to pass through crowd in Marine Drive
भीड़ ने एंबुलेंस को दिया रास्ता | Image: ANI

Ambulance in Marine Drive: टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव के रास्तों के बीच भारी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ ने जब एंबुलेंस को रास्ता दिया तो, मानों ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई एंबुलेंस को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। मुंबईकर की दरियादिली देख देशभर में इसकी तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, विश्व विजेता टीम इंडिया (Indian cricket team) के स्वागत के लिए मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव तक प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा है, इस दौरान मरीन ड्राइव पर जमा हुए क्रिकेट फैंस ने भीड़ के बीच से एम्बुलेंस को गुजरने का रास्ता दिया। उत्साहित भीड़ लगातार धैर्यपूर्वक एंबुलेंस को आगे बढ़ने दे रही थी, इतनी भारी भीड़ के बीच से निकल जाना वहां मौजूद लोगों के मानवता और सेवा भावना को दर्शाता है।

जब क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ से निकली एंबुलेंस

हालांकि फैंस की भारी भीड़ के बीच मुंबई पुलिस लोगों से अपील करती नजर आई की लोग मरीन ड्राइव ना आएं। मरीन ड्राइव और वानखेड़े पूरी तरह लोगों से भरा हुआ है। लेकिन फिर भी मुंबई के मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों खेल प्रेमियों के बीच सहयोग और अच्छे दिल वाले लोगों की कमी नहीं दिखी, विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए जुटे लाखों प्रशंसकों ने खेल प्रेम के साथ सेवा भावना का प्रदर्शन करते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया।

भीड़ ने दिया मानवता का परिचय 

सागर किनारे नर समुद्र के बीच से गुजरती एंबुलेंस का यह वीडियो वहां जुटे लोगों के उत्साह के साथ धैर्य और मानवता का परिचय देता है। एक के ऊपर एक चढ़े हजारों लोग जिस तरह से धैर्यपूर्वक पीछे हटकर एंबुलेंस के लिए जगह बनाते दिखे। इससे भीड़ की एकता का भी पता चलता है कि कैसे किसी की मदद के लिए लाखों लोग मानसिक रूप से एक हो सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मुंबई पहुंची टीम इंडिया, रोहित शर्मा के हाथ में ट्रॉफी, मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक जनसैलाब; PHOTOS

एंबुलेंस को भारी भीड़ ने दिया रास्ता

लाखों की भीड़ से निकलती एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक तरफ लोग खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे थे और चीयर्स कर रहे थे उसी के साथ उन्हें आस पास का भी ख्याल था, तभी सभी लोगों ने एकता दिखाई और एंबुलेंस को भारी भीड़ के बीच से निकलने का रास्ता दिया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 115 सड़कें बंद, हिमाचल भर में बारिश का कहर; जनजीवन अस्त-वयस्त, इन रास्तों पर जानें से बचे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 4 July 2024 at 20:12 IST