पब्लिश्ड 18:46 IST, July 4th 2024
मुंबई पहुंची टीम इंडिया, रोहित शर्मा के हाथ में ट्रॉफी, मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक जनसैलाब; PHOTOS
एयरपोर्ट से बस में सवार होकर खिलाड़ी मरीन ड्राइव जा रहे हैं। यहां ओपन बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड़ निकाली जा रही है, जो वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी।
1/5: मुंबई के मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस जुटे हैं। हर कोई इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। / Image: AP
2/5: Rohit Sharma: टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है। दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी। रोहित शर्मा के हाथ में ट्रॉफी देख फेंस को बेहद खुशी हो रही है। / Image: ANI, BCCI
3/5: कुछ ही देर में खिलाड़ी बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकले, मुंबई की सड़कों पर लाखों फैंस जुटे हैं। हर किसी को चैंपियंस का इंतजार था, जो अब खत्म हुआ, मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है। / Image: X/@VineetaDwivedi
4/5: जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. / Image: @DurlabhDJ
5/5: टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट के बाहर निकल चुकी है। मरीन ड्राइव पर कुछ देर बाद विक्ट्री परेड शुरू होगा जहां फैंस का सैलाब देखने को मिल रहा है। / Image: ANI, Grab
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
अपडेटेड 18:51 IST, July 4th 2024