अपडेटेड 4 July 2024 at 15:54 IST
115 सड़कें बंद, हिमाचल भर में बारिश का कहर; जनजीवन अस्त-वयस्त, इन रास्तों पर जानें से बचे
हिमाचल प्रदेश में 115 सड़कें बंद बताई जा रही है। वहीं कई हिस्सों में बिजली न आने से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- भारत
- 2 min read

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 115 सड़कें बंद बताई जा रही है। वहीं कई हिस्सों में बिजली न आने से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आने वाली 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में और भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
शिमला मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि रास्ते देख कर ही सफर शुरू करें।
मंडी, चंबा, सोलन से लेकर कांगड़ा तक कई सड़कें ठप
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश के कारण मंडी में 107, चंबा में चार, सोलन में तीन और कांगड़ा जिले में एक सहित कुल 115 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं और राज्य में 212 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं।
मंडी से पंडोह के बीच सड़कों पर दरारें
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली चार लेन वाली सड़क के मंडी से पंडोह के बीच एक हिस्से में दरारें आ गई हैं और यह धंस रही है, जिसके कारण अधिकारियों ने बुधवार से केवल एकतरफा यातायात की अनुमति दी है।
Advertisement
लाखों रुपए में बनी रिटेनिंग वॉल धंसने लगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके ‘रिटेनिंग वॉल’ (चट्टानों अथवा बड़े पत्थरों को गिरने से रोकने) बनाई गई थी, लेकिन अब यह धंसने लगी है और करीब दो फुट नीचे चली गई है। इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 121 लोगों की जान लेने वाली हाथरस भगदड़ में 6 गिरफ्तार
Advertisement
निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी
परियोजना प्रबंधक राज शेखर ने बताया कि तारकोल बिछाने का काम जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार (6 और 7 जुलाई) को भारी बारिश का ‘ऐलो अलर्ट’ जारी किया है और बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान, यातायात में व्यवधान और निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी गई है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 15:54 IST