Advertisement

Updated May 7th, 2024 at 14:47 IST

‘मेरी मां नहीं रही लेकिन …’ प्रधानमंत्री मोदी के भाई सोमाभाई मतदान के दिन हुए भावुक

पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी।

Reported by: Digital Desk
PM Modi touches elder brother feet before casting vote
पीएम मोदी ने डाला वोट | Image:ani
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी। सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए यहां आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। हीराबा का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।

Advertisement

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राणिप इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर नम आंखों के साथ सोमाभाई ने कहा, “मेरी मां अब नहीं रहीं। लेकिन वह अब स्वर्ग से नरेन्द्रभाई को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह अपना वोट डाला। सोमाभाई मोदी ने राणिप में मतदान केंद्र के बाहर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, ''इस क्षेत्र के लोगों की तरह, मैं भी चाहता हूं कि इस चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।''

इसे भी पढ़ें: मतदान से पहले लोगों से मिले PM Modi, पोलिंग बूथ पर लगे जय श्रीराम के नारे

Advertisement

पीएम मोदी ने बड़े भाई के छूए पैर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि पीएम मोदी वोट डालने से पहले अपने बड़े भाई से मिले। उन्होंने बड़े भाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई को हाथ जोड़कर नमस्कार किया।

Advertisement

पीएम मोदी को महिला ने बांधी राखी

अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी जनता के बीच आए। उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे। वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन करते समय एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को राखी बांधी। पीएम मोदी ने भीड़ में मौजूद एक दिव्यांग महिला के सिर पर हाथ भी रखा।

(इनपुट- पीटीआई)

Advertisement


 

 

 

Advertisement

Published May 7th, 2024 at 14:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo