Advertisement

Updated April 15th, 2024 at 19:29 IST

G-20 डिक्लेरेशन करवा कर पश्चिम की मीडिया को कैसे चौंका दिया? PM मोदी ने बताई Inside Story

PM Modi ने कहा कि नेगिटिव अनुमान के आधार पर G20 को खींचने की कोशिश होती थी, मैं उन्हें हर तरह से आश्चर्यचकित करना चाहता था। मेरी रणनीति सफल रही।

Reported by: Ruchi Mehra
PM Modi Interview
पीएम मोदी का इंटरव्यू | Image:ANI
Advertisement

PM Modi Interview: समाचार एजेंसी एनएआई को दिए एक्सलूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत की बदली विदेश नीति पर अपनी बात रखी। उन्होंने विदेशी मीडिया की आलोचनाओं पर भी इस दौरान जवाब दिया।

पीएम ने कहा कि मैं यह समझ नहीं पाता हूं कि जिस देश 6 लाख पंचायतें चुने हुए लोगों से चलती हो। दुनिया में कोई देश ऐसा नहीं है। नियमित रूप से चुनाव होते हैं। इतने राज्य में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं। उनको जानकारियों को अभाव है। उन्होंने कहा वो अभी भी स्वीकारने को तैयार नहीं है कि भारत मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी है।

Advertisement

पीएम मोदी ने बताई पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जी20 के सफल आयोजन पर भी अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने G-20 डिक्लेरेशन करवाने की इनसाइड स्टोरी भी इस दौरान शेयर की। उन्होंने कहा कि एक ग्लोबल गुड के लिए काम करता है और अपने निजी कारण नहीं होते हैं। तब आप दुनिया को ऑनबोर्ड ले सकते हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी कोशिश ये थी कि मुझे बताइए कि G8 और G20 पैदा कैसे हुआ? जिन मुद्दों को लेकर पैदा हुआ, उनसे हटना नहीं है। इस पर सब मुझसे सहमत हुए। कुछ लोगों से मुझे व्यक्तिगत बातचीत की जरूरत पड़ी, मैंने वो भी किया। कुछ शब्दों को लेकर किसी के आग्रह रहते थे, मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया।

'मैं सभी को चौंकाना चाहता था...'

उन्होंने कहा कि मैं आखिरी सत्र तक इंतजार नहीं करना चाहता था। मैं इसे जल्दी करना चाहता था जिससे लोगों को आश्चर्य होगा। पहले सत्र में दूसरे दिन ही घोषणा पत्र मिल गया। नेगिटिव अनुमान के आधार पर G20 को खींचने की कोशिश होती थी, मैं उन्हें हर तरह से आश्चर्यचकित करना चाहता था। रणनीति सफल रही और मुझे खुशी हुई।

यह भी पढ़ें: विपक्ष की राजनीति परिवार पर केंद्रित है, कांग्रेस के 6 दशक और मेरे 10 साल सामने है- PM मोदी

Advertisement

 

Advertisement

Published April 15th, 2024 at 19:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo