अपडेटेड 17 September 2025 at 08:16 IST
शॉल से लेकर राम मंदिर मॉडल तक... PM मोदी को मिले गिफ्ट्स की आज से होगी नीलामी, आप भी लगा सकते हैं बोली; इस खास मिशन में लगेगा मिला हुआ पैसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,300 से ज्यादा उपहार, जिनमें देवी भवानी की एक मूर्ति और अयोध्या के राम मंदिर का एक मॉडल शामिल है, आज से शुरू होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में नीलाम होंगे।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,300 से ज्यादा उपहार, जिनमें देवी भवानी की एक मूर्ति और अयोध्या के राम मंदिर का एक मॉडल शामिल है, आज से शुरू होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में नीलाम होंगे। नीलामी का सातवां संस्करण 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। नीलामी के लिए रखे गए उपहारों का बेस प्राइस 1700 से 1.03 करोड़ तक रखा गया है।
पीएम मेमेंटोज वेबसाइट के अनुसार, देवी भवानी की मूर्ति का बेस प्राइस 1.03 करोड़ रुपये है, जबकि राम मंदिर मॉडल की कीमत 5.5 लाख रुपये है। टॉप पांच वस्तुओं में 2024 पैरालंपिक खेलों में पदक विजेताओं द्वारा पहने गए तीन जोड़ी जूते भी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 7.7 लाख रुपये है।
ये गिफ्ट्स भी होंगे नीलाम
पीएम मोदी को मिले अन्य उपहारों में जम्मू-कश्मीर का एक पश्मीना शॉल, राम दरबार की एक तंजौर पेंटिंग, एक धातु की नटराज मूर्ति, गुजरात की एक रोगन कलाकृति और एक हाथ से बुना हुआ नागा शॉल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष की विशेषता पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों द्वारा दान की गई खेल स्मृति-चिह्न वस्तुएं हैं, जो लचीलेपन और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी में नीलामी की घोषणा की, जहां ये वस्तुएं वर्तमान में प्रदर्शित हैं। 2019 में पहली नीलामी के बाद से मोदी के उपहारों की नीलामी से नमामि गंगे परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई गई है, जिसका उद्देश्य गंगा नदी की सफाई और संरक्षण है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह ई-नीलामी न केवल इतिहास के एक अंश को अपने पास रखने का अवसर है, बल्कि एक नेक काम का समर्थन करने का भी अवसर है।"
Advertisement
2024 में हुई थी सबसे कम गिफ्ट्स की नीलामी
पिछले सात सालों में 2024 पहली बार था जब सबसे कम संख्या में वस्तुएं (600) नीलामी के लिए रखी गईं। पिछले साल की ई-नीलामी में सबसे महंगी वस्तु पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले निषाद कुमार के जूते थे, जिनकी कीमत ₹10 लाख थी।
इससे पहले 2019 में हुई पहली नीलामी में 1,805 वस्तुएं बिकी थीं। 2020 में 2,772 वस्तुएं, 2021 की तीसरी नीलामी में 1,348 वस्तुएं, 2022 की चौथी नीलामी में 1,200 वस्तुएं, और पांचवीं नीलामी में 912 स्मृति चिन्ह बिक्री के लिए रखे गए थे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 08:12 IST