अपडेटेड 24 November 2025 at 19:01 IST

तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों...', राम मंदिर में ध्वजारोहण से पहले क्या बोल गए ओवैसी

हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी भरे सुर में कहा है कि तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi | Image: ANI

हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी भरे सुर में कहा है कि तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे।

आपको बता दें कि उन्होंने अपने बयान में 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया और अभी के हालातों पर भी चर्चा की। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट वाले आतंकियों को देश का दुश्मन बताते हुए कहा कि जो मुल्क का दुश्मन है, वो हमारा दुश्मन है।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ओवैसी ने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा, "हम ऐसे किसी भी इंसान की बुराई करते हैं जो किसी एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में बैठकर बम बनाने की साजिश करता है। हमें ऐसे सभी लोगों की खुलकर बुराई करनी चाहिए। देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं। जो लोग सोचते हैं कि मुसलमानों को सेकंड-क्लास नागरिक बना दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। जब तक दुनिया रहेगी, भारतीय मुसलमान देश में इज्जतदार नागरिक के तौर पर रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "जो लोग मुसलमानों को गाली देते हैं और हमसे वफादारी का सर्टिफिकेट मांगते हैं, हमने बहुत कुछ झेला है और कल भी झेलेंगे, लेकिन हमने कभी अपने देश से नफरत नहीं की। हमने जुल्म करने वालों से कहा कि हम उनसे नफरत करते हैं और अगर वे मुसलमानों को दबा रहे हैं, तो वे भारत को कमजोर कर रहे हैं। अगर आप मुसलमानों को नफरत से देखेंगे और उनके साथ नाइंसाफी करेंगे तो भारत एक डेवलप्ड देश कैसे बनेगा? मस्जिद का फैसला हमारे हक में नहीं था, लेकिन क्या किसी मुसलमान ने कोर्ट जाकर किसी जज पर जूता फेंका? जिसने असल में जूता फेंका, उसके बारे में कुछ नहीं कहा जाता क्योंकि वह मैजोरिटी कम्युनिटी से है। हमने हमेशा देश से प्यार किया है, और हम हमेशा इससे प्यार करेंगे।"

Advertisement

मस्जिद पर क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा, "जो लोग सोच रहे हैं कि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना देंगे, तो तुम भूल जाओ। तुम्हारी नस्लें खत्म हो जाएंगी, हम खत्म हो जाएंगे, जब तक दुनिया बाकी रहेगी, हिंदुस्तान में मुसलमान एक बाइज्जत हिंदुस्तानी बनकर रहेगा। हम जम्हूरियत के दायरे में लड़ेंगे, अपनी मस्जिदों को बचाएंगे। तुम एक मस्जिद को शहीद करोगे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे।"

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण, कितना भव्य होगा समारोह?

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 19:01 IST