अपडेटेड 24 November 2025 at 16:54 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: 6000-8000 लोगों को न्योता, 100 टन फूल... राम मंदिर में PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण, कितना भव्य होगा समारोह?
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि कल होने वाला ध्वजारोहण समारोह इस बात का ऐलान भी है कि मंदिर का निर्माण अब पूरा हो गया है। उन्होंने इसके महत्व के बारे में भी बताया। खास बात ये है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

Ram Mandir flag hoisting: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने घोषणा की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो गया है। उनका कहना है कि कल 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण समारोह इस उपलब्धि का औपचारिक ऐलान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पवित्र ध्वज फहराएंगे। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- 'यह सिर्फ सार्वजनिक उत्सव नहीं, बल्कि भगवान राम के सही स्थान पर विराजमान होने का प्रमाण है' ध्वज फहराने के साथ ही मंदिर में आरती और भजन होगा।
मिश्रा ने बताया कि इस समारोह में 6,000 से 8,000 भक्तों को आमंत्रित किया गया है, जो सिर्फ VIP नहीं है। मिश्रा ने कहा- 'हम उन वर्गों को भी बुला रहे हैं जिनके साथ भगवान राम ने भोजन शेयर किया है। जैसे निषाद और शबरी माता। इस तरह अलग अलग वर्गों को बुलाया जा रहा है।
अयोध्या की सुरक्षा में भारी पुलिसबल तैनात
अयोध्या को सजाया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने व्यवस्थाओं की निगरानी की पुष्टि की। सुरक्षा के लिए अयोध्या में 10,000 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं, साथ ही एंटी‑ड्रोन और CCTV लगाए गए हैं। संरक्षण के तहत, मंदिर परिसर में जल पुनर्चक्रण और सौर ऊर्जा उपयोग की योजना भी चल रही है। यह ध्वजारोहण समारोह भारतीय संस्कृति और धार्मिक विश्वासों के संगम के रूप में देखा जा रहा है, जो अयोध्या के इतिहास में अध्याय जोड़ता है।
100 टन फूलों से सजी अजोध्या
बड़ी संख्या में आज ( 24 नवंबर) भक्त ‘ध्वजारोहण’ से पहले भगवान राम के दर्शन के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर में ‘भूमि पूजन’ किया था और 22 जनवरी 2024 को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह हुआ था। भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर और शहर को भव्य पुष्प सजावट से सजाया जा रहा है। इस पवित्र आयोजन के लिए लगभग 100 टन फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 16:54 IST