अपडेटेड 5 August 2024 at 12:21 IST

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में होगी भयंकर बारिश, पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि लगातार बारिश के चलते राज्य के 7 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

Follow : Google News Icon  
UP Rain Alert
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट | Image: Shutterstock/ Representative

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि लगातार बारिश के चलते राज्य के 7 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन ने बताया कि, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 8 अगस्त तक बारिश का कहर जारी रहेगा।

इन जिलों में भयंकर बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।  

बाढ़ से प्रभावित हैं ये जिले

उत्तर प्रदेश के छह जिले बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर और बाराबंकी अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बारिश जनित घटनाओं में बांदा में दो जबकि प्रतापगढ़, सोनभद्र और मुरादाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BREAKING: शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1500 अंकों का गोता, अचानक क्यों सहमा बाजार?

बारिश के कारण लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ये सभी मौतें बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने से हुई हैं। वहीं, सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं के कछला पुल पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे में पानी आस पास के गांव में आने की आशंका भी जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल भी चमक सकते हैं और आंधी भी आ सकती है। ऐसे में IMD ने लोगों से अपील भी की है कि वह मौसम खराब होने पर कम ही घरों से बाहर निकले। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में होगी भयंकर बारिश, पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 12:02 IST