अपडेटेड 5 August 2024 at 12:08 IST
BREAKING: शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1500 अंकों का गोता, अचानक क्यों सहमा बाजार?
सप्ताह का पहला कारोबारी भी 'ब्लैक मंडे' नजर आ रहा है। जहां प्री-ओपन में सेंसेक्स और निफ्टी भरभराकर टूटे हैं, तो वहीं बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

शेयर मार्केट (Stock Market) में बीते सप्ताह के आखिरी दिन यानी कि शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई थी। कई दिग्गज कंपनियों के शेयर भरभराकर गिर गए थे। अमेरिका में मंदी की आहट से यूएस स्टॉक मार्केट हिला, तो इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दिया था।
अब सप्ताह का पहला कारोबारी दिन यानी सोमवार भी 'ब्लैक मंडे' नजर आ रहा है। जहां प्री-ओपन में सेंसेक्स और निफ्टी भरभराकर टूटे हैं, तो वहीं बाजार खुलने के साथ ही Sensex-Nifty धड़ाम हो गए। बीएसई का सेंसेक्स 80,000 के नीचे ओपन हुआ।
शुरुआती कारोबार में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे
इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10.24 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया। सोमवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.7525 पर पहुंच गया।
Advertisement
खुलते ही गिर गया सेंसेक्स
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद की तुलना में बुरी तरह से टूटकर 1500 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 ने भी 424 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया।
Advertisement
इससे पहले बीते शुक्रवार को शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्केट में सुनामी जैसा नजारा देखने को मिला था। BSE Sensex 885.60 अंक या 1.08% गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था। जबकि Nifty50 की बात करें तो यह 293.20 अंक टूटकर 24,717.70 लेवल पर बंद हुआ था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 12:08 IST