अपडेटेड 28 August 2025 at 14:07 IST
Noida dowry death: निक्की की मौत सिलेंडर ब्लास्ट से नहीं हुई! तो क्या बहन को बचाने के लिए दिया ऐसा बयान? जांच में कई पेंच
Nikki Murder Case News: पुलिस ने निक्की की रसोई की कुछ तस्वीरें क्लिक की थी, जिसमें वो पूरी तरह से ठीक थी। थिनर की बोतल और लाइटर को फोरेंसिक के पास भेजा गया है।
- भारत
- 2 min read

Nikki Murder Case News: निक्की हत्याकांड में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ रहा है। पुलिस की जांच में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि निक्की की हत्या की गई, या सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस ने सिलेंडर ब्लास्ट की बात से इनकार कर दिया है।
पुलिस की टीम को मौके से थिनर बोतल और लाइटर बरामद हुए हैं। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि निक्की को कथित तौर पर ससुरालवालों ने जलाकर मारा है। आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि निक्की ने मौत से पहले अस्पताल में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही थी।
क्या है निक्की हत्याकांड की सच्चाई?
जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि निक्की ने मौत से पहले ऐसा बयान इसलिए दिया ताकि कोई जेल ना जाए। इसके अलावा उसे ये भी डर होगा कि उसकी मौत के बाद उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाएगा, जिसके कारण उसने ये बयान दिया होगा।
आपको बता दें कि इस घटना से जुड़े कई वीडियोज अभी तक सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने निक्की की रसोई की कुछ तस्वीरें क्लिक की थी, जिसमें वो पूरी तरह से ठीक थी। थिनर की बोतल और लाइटर को फोरेंसिक के पास भेजा गया है।
Advertisement
निक्की की मौत के बाद विपिन ने सबसे पहले क्या किया?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि निक्की की हत्या के आरोपी विपिन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले अपने फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट की थी। पुलिस का कहना है कि विपिन की ये हरकत शक को और बढ़ा रही है। ऐसे में इस वक्त सभी इलेक्ट्रॉनिक डाटा की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
इससे पहले निक्की के परिवार ने पुलिस को दो वीडियोज सौंपे थे। एक में निक्की को जलते हुए देखा गया था, तो दूसरे में विपिन निक्की को मारता हुआ दिख रहा था। इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें घटना के वक्त विपिन को सड़क के पास एक किराने की दुकान के पास देखा गया था। वहीं, चौथा वीडियो निक्की के अंतिम संस्कार का है। पुलिस सभी वीडियो की टाइमिंग पता कर रही है, जिसके आधार पर वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 14:07 IST