अपडेटेड 28 August 2025 at 15:38 IST

Sambhal : 'संभल में हरिहर मंदिर के सबूत मिले, सिर्फ 15% हिंदू परिवार बचे...', न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे

संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। 3 सदस्‍यी न्‍यायिक आयोग ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसके मुताबिक मस्‍जिद में हरिहर मंदिर के साक्ष्‍य मिले हैं।

Follow : Google News Icon  
Sambhal violence judicial commission submitted its report
ambhal : 'संभल में हरिहर मंदिर के सबूत मिले, सिर्फ 15% हिंदू परिवार बचे...', न्यायिक आयोग की रिपोर्ट लीक; कई सनसनीखेज खुलासे | Image: X

Sambhal Violence Report: संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। 3 सदस्‍यी न्‍यायिक आयोग ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसके मुताबिक मस्‍जिद में हरिहर मंदिर के साक्ष्‍य मिले हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में जो सबसे बड़ा दावा किया गया है वो ये है कि संभल में सिर्फ 15 प्रतिशत हिंदू परिवार बचे हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार न्‍यायिक आयोग ने करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी है। इस रिपोर्ट में ना सिर्फ 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बारे में बताया गया है, बल्कि संभल के इतिहास में कब-कब कितने दंगे हुए, उन दंगों में क्या-क्या हुआ आदि के बारे में भी विस्तार से लिखा गया है।

रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात संभल का डेमोग्राफी बदलाव है। रिपोर्ट में बताया गया है कि संभल में एक समय में 45 प्रतिशत हिंदू थे जो 15 से 20 प्रतिशत पर आ गए हैं। वहीं आजादी के वक्त संभल नगर पालिका क्षेत्र में 55% मुस्लिम रहते थे जो आज लगभग 85% हो चुके हैं। अब इस रिपोर्ट के बाद शासन के द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है ये देखने वाली बात होगी। 



हिंसा में विदेशी हथियार का किया गया प्रयोग

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सम्भल में 1947, 1948, 1953, 1958, 1962, 1976, 1978, 1980, 1990, 1992, 1995, 2001, 2019 में दंगे हुए। जो आजादी के बाद से अबतक 15 हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि संभल कई सारे आतंकवादी संगठनों का अड्डा बन चुका है। इसके अलावा संभल दंगों में विदेशी हथियार का प्रयोग किया गया था, इसके साक्ष्‍य भी न्‍यायिक आयोग को मिले हैं। रिपोर्ट में मेड इन USA हथियार मिलने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़ें- 'हैलो, मैं तुम्हारी सौतन हूं...', पति के नंबर से आए कॉल से पत्नी को लगा सदमा, मां की गोद में सिर रख बोली- घर उजड़ गया और तोड़ा दम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 13:27 IST