अपडेटेड 2 July 2024 at 23:29 IST

हाथरस में भगदड़ की वजह क्या थी, किन पॉइंट्स पर जांच करेगी कमेटी? जानिए हादसे के बारे में एक-एक डिटेल

Hathras Stampede: हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Visuals from Hathras's Bhole baba Satsang
Visuals from Hathras's Bhole baba Satsang | Image: Republic Digital

Hathras Stampede: हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सबसे अहम सवाल ये है कि आखिर ये भगदड़ शुरू कैसे हुई? इसके अलावा जो कमेटी इस मामले की जांच करने वाली है, वो किन पॉइंट्स को जांच का आधार बनाएगी? आइए समझते हैं।

हाथरस में भगदड़ की वजह क्या थी?

यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने हाथरस पहुंचने के बाद कहा कि मुझे और अन्य दो मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी ने घटनास्थल देखने, इलाज की व्यवस्था देखने के लिए भेजा है। अभी तक कई बॉडी चिन्हित नहीं हुई है। मुझे जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक यहां धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन हो रहा था, जिसमें जो संख्या बताई गई थी, उससे काफी ज्यादा संख्या में लोग यहां पर थे। कार्यक्रम समाप्त हो रहा था। जो बाबा प्रवचन आदि के लिए आए थे, वो यहां से निकल रहे थे। उनके पीछे चरण की धूल लेने के लिए लोग दौड़े, खासकर महिलाएं दौड़ीं। उस भगदड़ में ये घटना हुई है। ऐसा मुझे प्रारंभिक रूप से बताया गया है।

किन पॉइंट्स पर जांच करेगी कमेटी?

असीम अरुण ने कहा- 'जिसकी गलती है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसा ना हो। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं, व्यापक जांच होगी। हमने अलग-अलग अस्पतालों में घायलों को भेजा है। पार्टी की तरफ से बहुत सारे वॉलंटियर्स लगाए जा रहे हैं। गंभीर घटना पर गंभीर प्रतिक्रिया दी जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है ताकि मृतकों को परिवारों तक पहुंचाया जा सके। क्या व्यवस्थाएं थी, क्या नहीं थी, ये जांच का विषय है। घायलों का इलाज और मृतकों के शवों को परिवारों तक पहुंचाना ये हमारा पहला 24 घंटे में काम है। इसके  लिए जांच समिति का गठन मुख्यमंत्री ने किया है। प्रशासन, पुलिस, आयोजक जिनकी भी गलती है, उनको दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कल आएंगे, स्वयं आकर व्यवस्था को निर्देशित करेंगे। मुख्यमंत्री आगे से लीड करने में विश्वास रखते हैं, इस केस में भी वो करेंगे। यह जांच का विषय है कि क्या गलत हुआ।'

ये भी पढ़ेंः लाशों के बीच चिल्लाती मां, अस्पतालों में व्यवस्थाएं नदारद... कब मिलेगा हाथरस जैसी चीखों को आराम?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 22:40 IST