अपडेटेड 9 January 2026 at 22:27 IST

KGMU अस्पताल में धर्मांतरण का खेल खेलने वाला आरोपी डॉ रमीज मलिक गिरफ्तार, दो हफ्ते से ज्यादा समय से था फरार

KGMU अस्पताल में धर्मांतरण का खेल खेलने वाला आरोपी डॉ रमीज मलिक गिरफ्तार हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Dr. Rameez Malik
Dr. Rameez Malik | Image: Republic

KGMU अस्पताल में धर्मांतरण का खेल खेलने वाला आरोपी डॉ रमीज मलिक गिरफ्तार हो गया है। आपको बता दें कि आरोपी दो हफ्ते से ज्यादा समय से फरार चल रहा था।

इससे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बना रही थी। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें आरोपी को ढूंढ रही थी।

क्या हैं आरोप?

डॉ. रमीज मलिक पर आरोप है कि उसने एक महिला चिकित्सक का धर्मांतरण कराकर उससे फर्जी तरीके से निकाह किया और लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। आरोपी मूल रूप से पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे का निवासी है। जांच में सामने आया था कि रमीज ने आगरा की रहने वाली महिला चिकित्सक का धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह किया था। लखनऊ के चौक थाना पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि रमीज मलिक का निकाह पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला फीलखाना निवासी काजी जाहिद हसन राना ने पढ़वाया था, जबकि शारिक नाम का युवक इस निकाह में गवाह बना था।

वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया था कि निकाह के समय न तो डॉक्टर और न ही महिला चिकित्सक पीलीभीत आए थे। केवल फर्जी निकाहनामा तैयार किया गया था।

Advertisement

डॉ रमीज मलिक के घर चस्पा कुर्की नोटिस

इससे पहले उसके पीलीभीत स्थित पैतृक आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। कुर्की का नोटिस पीलीभीत के साथ-साथ उत्तराखंड में भी उसके आवास पर चस्पा किया गया था। इस नोटिस में यह भी लिखा गया था कि कोई भी कर्मचारी, अभ्यर्थी, डॉक्टर, लव जिहाद और धर्मांतरण से जुड़े गोपनीय तरीके से शिकायत कर सकता है। 

ये भी पढ़ेंः '2025 में PM मोदी और ट्रंप के बीच 8 बार फोन पर बात हुई', MEA का बयान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 19:45 IST