अपडेटेड 18 December 2025 at 09:17 IST

'मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में हैं', पर्यावरण का नाम लेकर BJP पर हमलावर हुए अखिलेश यादव; कहा- दिल्ली का प्रदूषण अब यहां तक...

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बुधवार को इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि दिल्ली का प्रदूषण लखनऊ तक पहुंच गया था।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) | Image: Akhilesh Yadav/X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बुधवार को इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि दिल्ली का प्रदूषण लखनऊ तक पहुंच गया था।

उन्होंने कहा कि मैच रद्द होने का कारण कोहरा नहीं, बल्कि 'स्मॉग' था। उन्होंने आगे लोगों को सलाह दी कि राजधानी में प्रदूषण के कारण अपने चेहरे ढककर रखें।

क्या बोले अखिलेश यादव?

अपने ऑफिशियल X हैंडल से उन्होंने कहा, "दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक भी पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में होने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हो रहा है। असल में, इसका कारण कोहरा नहीं, बल्कि स्मॉग है। लखनऊ की साफ हवा के लिए हमने जो पार्क बनाए थे, उन्हें अब BJP सरकार बर्बाद कर रही है, जो वहां इन्वेस्टमेंट इवेंट्स करवाना चाहती है। BJP के लोग न तो इंसानों के रिश्तेदार हैं और न ही पर्यावरण के। अपना चेहरा ढककर रखें क्योंकि आप लखनऊ में हैं।"

चौथा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I मैच रद्द

बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बहुत ज्यादा कोहरे के कारण चौथा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस ने निराशा जताई।

Advertisement

मैच शाम 7:30 बजे IST पर शुरू होना था, टॉस शाम 7:00 बजे IST पर होना था। हालांकि, छह अलग-अलग इंस्पेक्शन के बाद भी अंपायर इस बात से सहमत नहीं हुए कि खेलने के लिए हालात ठीक हैं और आखिरकार एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द कर दिया गया। आखिरी इंस्पेक्शन रात 9:25 बजे IST पर हुआ।

स्टेडियम आए क्रिकेट फैंस निराश थे और बिना कोई एक्शन देखे उन्हें वापस जाना पड़ा। ANI से बात करते हुए, कुछ समर्थकों ने मैच छूटने पर निराशा जताई।

Advertisement

क्या बोले फैंस?

एक फैन ने निराशा जताते हुए कहा कि उसने मैच देखने के लिए तीन बोरी गेहूं बेचे थे और अब वह अपने पैसे वापस चाहता है। उसने कहा, "मैंने तीन बोरी गेहूं बेचकर मैच देखने आया था। मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए।"

एक और फैन ने कहा, "अगर मैच दिन में पहले शेड्यूल किया जाता तो बेहतर होता। टिकट और रिफंड मायने नहीं रखते। हम मैच देखना चाहते थे, अपनी भारतीय क्रिकेट टीम को देखना चाहते थे।"

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में आज से ये प्रतिबंध लागू, जानें डिटेल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 09:17 IST