अपडेटेड 4 October 2025 at 15:39 IST
Bareilly: बरेली में फिर गरज रहा 'बाबा' का बुलडोजर, तौकीर के करीबियों पर कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात
बरेली में बुलडोजर से तौकीर के करीबियों पर कार्रवाई की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

बरेली में बुलडोजर से तौकीर के करीबियों पर कार्रवाई की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।
इससे पहले सूबे की विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में एक डेलिगेशन स्थिति का जायजा लेने के लिए आज बरेली जाने वाला था। इसमें माता प्रसाद पांडेय समेत 14 सांसद और विधायक शामिल हैं। लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि बिना इजाजत किसी भी जनप्रतिनिधि को बरेली में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आपको बता दें कि बरेली में बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने उनकी अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स मिल रहे हैं कि जखीरा स्थित डॉ. नफीस के बरातघर रजा पैलेस पर भी बुल्डोजर की कार्रवाई की गई है।
बरेली हिंसा में क्या हुआ था?
बरेली में 26 सितंबर 2025 को हुई सांप्रदायिक हिंसा का कारण जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर था। यह तनाव तब और ज्यादा बढ़ गया जब जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग इस्लामिया ग्राउंड के पास जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कथित तौर पर नारेबाजी करते हुए कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया।
Advertisement
ऐसे में हिंसा रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस घटना में कई लोग घायल हुए। बाद में इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट
सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, 'बरेली में स्थिति का जायजा लेने के लिए मेरे नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वहां जा रहा है। लेकिन जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा, आप वहां ना आएं। हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते। प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है। अब हम अपनी पार्टी के सदस्यों से बात करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 15:09 IST