अपडेटेड 28 November 2024 at 19:13 IST

संभल: 'जितनो को ला सकते हो, लेकर आओ मस्जिद...',दंगाइयों के ऑडियो पर एक्शन, गिरफ्त में आमिर-अली-फैजल

संभल में आरोपियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारी हो रही हैं। पुलिस को दंगाइयों की एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। जिसमें जामा मस्जिद पर लोगों को बुलाया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  

जतिन शर्मा

Sambhal Violence Audio Clip: रविवार को संभल में हुई हिंसा पहले से सुनियोजित थी, इसके कई वीडियो और ऑडियो सामने आ चुके हैं। हिंसा की वीडियो और CCTV की मदद से संभल पुलिस अब दंगाईयों की पहचान कर रही है। संभल हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवी तत्वों से करने समेत कड़े कदम उठाने और इन तत्वों की पहचान के लिए जगह-जगह उनके पोस्टर लगवाने की प्रदेश सरकार ने घोषणा करदी है। 

आरोपियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। संभल पुलिस के हाथ दंगाइयों की एक कॉल रिकॉर्डिंग लगी है। जिसमें जामा मस्जिद पर लोगों को बुलाने की बात हो रही है। संभल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में फैजान अब्बासी, आमिर पठान और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हाथ लगी ऑडियो में दंगाई सामान यानी तमंचा लाने की बात कर रहे हैं।

फोन को भीड़ को मस्जिद पर बुलाया

ऑडियो में सामने आए तीन नामों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसमें आमिर पठान, मोहमद अली और फैजान अब्बासी का नाम है। इन तीनों ने 49 नए दंगाईयों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है जिनकी पहचान की जा रही है। इन सभी ने आपस में बात करके भीड़ को मस्जिद के पास बुलाय था। कॉल रिकॉर्डिंग में आरोपी किसी सुभाई को कहते हैं- 

Advertisement

सुभान भाई, अपने मोहल्ले से जितने लोगों को लेकर आ सकते हो आ जाओ, जामा मस्जिद पर। यहां दोबारा मामला बिगड़ गया, वहां पब्लिक ही पब्लिक है।

CCTV जांच के लिए 30 टीम गठित

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए 30 टीमें गठित की हैं। कोट पूर्वी इलाके से कथित दंगाइयों की 100 से अधिक तस्वीरें जारी की गई हैं। संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद एहतियातन इंटरनेट पर प्रतिबंध 48 घंटों के लिए बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: बाबरनामा समेत वो दो किताब, जिसमें है जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का प्रमाण

Advertisement

इन 4 लोगों की हुई मौत

संभल शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित मुगल कालीन जामा मस्जिद में पिछले रविवार को अदालत के आदेश पर सर्वे का काम शुरू किया गया था। इसके विरोध में भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक उप जिलाधिकारी समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस टकराव में नईम, बिलाल, नोमान और कैफ नाम के युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नामजद आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहैल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। दिल्ली में संभल से सपा सांसद जिया-उर-रहमान ने दावा किया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने नागरिकों पर गोली चलाने के लिए पुलिस और प्रशासन की भर्त्सना की और यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संभल का दौरा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Sambhal: 15 PAC, 2 RAF, 10 जिलों की पुलिस...जुम्मे की नमाज पर अनहोनी की आशंका, छावनी में तब्दील संभल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 November 2024 at 16:04 IST