अपडेटेड 30 May 2024 at 17:14 IST

हवा में उछली, फिर खाई में गिरी... जम्मू हादसे के वक्त बस में मौजूद शख्स की आपबीती; कांप उठेगी रूह

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक ऐसे शख्स ने आपबीती बताई है जो बस में मौजूद था।

Follow : Google News Icon  
UP bus going to Vaishno Devi Jammu Kashmir temple fell into ditch
हवा में उछली, फिर खाई में गिरी बस | Image: ANI

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी जा रही एक बस खाई में गिर गई, जिसमें अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 61 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस बीच एक ऐसे शख्स का बयान भी सामने आया है, जो हादसे के वक्त बस में मौजूद था।

बस में मौजूद शख्स ने ऐसे बचाई जान

बस में मौजूद यूपी के एक शख्स ललित कुमार ने आपबीती बताई है। ललित कुमार ने कहा- 'हम कल कुरूक्षेत्र से निकले और शिव खोरी और फिर वैष्णो देवी तीर्थ जा रहे थे। बस में 60-70 लोग थे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। मैं बस के गेट पर था, बस खुलते ही मैं गेट से बाहर कूद गया। बस स्पीड में थी और गियर बदलते वक्त ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और बस खाई में चली गई। 10-15 लोग फंसे हुए हैं।'

पुलिस का बयान

आज लगभग 12.35 बजे एक बस, जिसका नंबर संख्या UP81CT-4058 था, कुरूक्षेत्र, हरियाणा से श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोरी, पौनी की ओर जा रही थी। तुंगी मोड़, चौकी चौरा के पास पहुंची तो उक्त बस गहरी खाई में लुढ़क गई, जिसके कारण 21 यात्रियों की मौत हो गई। शवों को एसडीएच अखनूर में भिजवाया गया है और घायलों में से 7 लोगों को एसडीएच अखनूर में और 40 लोगों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का बयान

जम्मू-कश्मीर के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर राजिंदर सिंह तारा ने कहा- 'यह घटना लगभग दोपहर 12.30 बजे हुई। बस यूपी से आ रही थी। बस हवा में उड़ गई और खाई में चली गई। यह एक मानवीय भूल है। सेना और पुलिस बचाव अभियान चला रही है। इस बस का आज ही चालान किया गया है। 2 यात्री अतिरिक्त थे। यह ओवरलोड बस नहीं थी।'

Advertisement

राष्ट्रपति ने किया एक्स पर पोस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा- 'जम्मू के पास अखनूर में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख शब्दों से परे है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

ये भी पढ़ेंः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उम्रकैद की सजा, होटल कारोबारी जया शेट्टी की करवाई थी हत्या

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 17:06 IST