अपडेटेड August 1st 2024, 20:43 IST
New Delhi: 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने आदेश में पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लेडर्स, UAV, UAS, माइक्रो लाइटएयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, पैरा जैंपिंग और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में ये प्रतिबंध 2 अगस्त से 16 अगस्त तक रहेगा।
पिछले 32 महीनों में जम्मू क्षेत्र में दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 48 हो गई है। 32 महीनों के सभी हमलों की टाइमलाइन:
पब्लिश्ड August 1st 2024, 18:30 IST