अपडेटेड 19 October 2025 at 21:49 IST

बंगाल में सुवेंदु अधिकारी पर लगातार कई हमले, हमलावरों ने ‘जय बंगला’ के लगाए नारे; BJP बोली- TMC की ‘लुंगी बहिनी’ ने...

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर लगातार कई हमले किए गए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इन हमलों की जानकारी दी है।

Follow : Google News Icon  
Suvendu Adhikari Convoy Attacked
Suvendu Adhikari Convoy Attacked | Image: ANI

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी पर लगातार कई हमले किए गए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इन हमलों की जानकारी दी है।

आरोप लगाया जा रहा है कि दक्षिण 24 परगना जिले में उनकी कार पर TMC के लोगों ने हमला किया। इस दौरान हमलावरों ने जय बंगला के नारे भी लगाए।

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि अधिकारी पर TMC की ‘लुंगी बहिनी’ ने हमला किया।

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर क्या लिखा?

सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा, "दक्षिण 24 परगना जिले में आज मुझे अवैध बांग्लादेशी मुसलमानों के बार-बार हमलों का सामना करना पड़ा। यह बाधा, तोड़फोड़ और अराजकता किसी और ने नहीं, बल्कि टीएमसी जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने एसपी कोटेश्वर राव की मदद से रची थी। मेरी कार को कम से कम सात जगहों पर रोकने की कई कोशिशें की गईं, और लालपुर मदरसे के ठीक सामने हमला हुआ।"

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मैं किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाला था, बल्कि एक हिंदू के तौर पर काली पूजा और दिवाली के उत्सव में शामिल होने जा रहा था। दरअसल, ये लोग, जो मुख्यतः अवैध घुसपैठिए हैं, एसआईआर प्रक्रिया के कारण अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं, इसलिए वे अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। यह क्षेत्र बांग्लादेश से सटा हुआ है और इस निकटता ने उन्हें घुसपैठियों के अनुकूल टीएमसी पारिस्थितिकी तंत्र की मदद से यहां बसने का मौका दिया है।

सुवेंदु अधिकारी ने सवाल किया कि क्या कोई हिंदू पश्चिम बंगाल राज्य में किसी भी धार्मिक आयोजन में कट्टरपंथियों के अवरोधों का सामना किए बिना, स्वतंत्र रूप से भाग नहीं ले सकता? वे मुझे डरा नहीं सकते, मैं जगधात्री पूजा के दौरान भी वापस आऊंगा।"

Advertisement

अमित मालवीय ने TMC पर साधा निशाना

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "मां काली पूजा का उद्घाटन और उसमें भाग लेने जाते समय, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर टीएमसी की "लुंगी वाहिनी" ने हमला किया, जिन्होंने मथुरापुर और मंदिरबाजार इलाकों में महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हम विपक्षी नेता पर इस जघन्य और पूर्वनियोजित हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसे टीएमसी जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने अंजाम दिया और उनके निर्देशन में अवैध बांग्लादेशियों ने अंजाम दिया। राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस तरह की हिंसा टीएमसी की हताशा और लोकतंत्र व कानून के प्रति उसकी घोर उपेक्षा को उजागर करती है।"

ये भी पढ़ेंः 'LJP की हैसियत उतनी...', अपनी ही पार्टी को लेकर ऐसा क्यों बोले चिराग?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 21:49 IST