अपडेटेड 19 October 2025 at 20:24 IST

'आज LJP की हैसियत उतनी नहीं...', अपनी ही पार्टी को लेकर ऐसा क्यों बोल गए चिराग? चाचा पशुपति पर कसा तंज- महागठबंधन में आपको पूछा नहीं जाता

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सीटों के बंटवारे, सीटों के चयन पर जब चर्चा होती है तो हर दल की अपनी अहमियत है।

Follow : Google News Icon  
‘Not Leaving NDA Till Modiji Leads’: Chirag Paswan Quashes Rift Reports, Sets Record Straight
Chirag Paswan | Image: X

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सीटों के बंटवारे, सीटों के चयन पर जब चर्चा होती है तो हर दल की अपनी अहमियत है।

उन्होंने कहा कि आज लोजपा (खुद की पार्टी) की हैसियत उतनी नहीं कि अकेले चुनाव लड़ें, लेकिन पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। हम पांचों दल एक दूसरे का साथ निभाने का काम कर रहे हैं।

चिराग ने कहा कि मैंने हमेशा गठबंधन की मर्यादा को निभाने का काम किया। महागठबंधन में कोई बॉडी ऐसी नहीं है जो सीटों के बंटवारे को लेकर फैसले ले सके।

सीट बंटवारे पर क्या बोले चिराग?

चिराग पासवान ने कहा कि कुछ सीटों में मैं चाहता था मेरे प्रत्याशी चुनाव लड़ें, उनको ये मौका जदयू और बीजेपी द्वारा दिया गया। जो सीटें मेरे पास आ गई थी, उसपर मैंने बीजेपी-जदयू प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका दिया। मैं चाहता हूं कि हम सभी 243 सीटें जीतें।

Advertisement

महागठबंधन पर कसा तंज

केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, उनको (आरजेडी-कांग्रेस को) मुस्लिम और यादव युवा अलग-अलग दिखते हैं। मेरे चाचा ने जब मुझे पार्टी से अलग किया तो मेरे पर अलग चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। आज उन्होंने खुद अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जब गठबंधन में आपको (महागठबंधन में पशुपति पारस को) पूछा नहीं जाता है तो आपको अकेले चुनाव लड़ना पड़ता है।

चिराग ने कहा कि दाल में नमक का काम हम जरूर कर सकते हैं, घटक दल की अहम भूमिका होती है। मेरी जीरो विधायक वाली पार्टी को गठबंधन में 29 सीटें दे दी जाती है,  उसके बाद भी अगर मैं नाराज रहूं तो मेरे से बड़ा कोई नाशुक्रा नहीं होगा। मेरी रगों में ऐसे नेता का खून है, जिनपर कोई एक पैसे का भी आरोप नहीं लगा पाए। महागठबंधन में बिखराव दिख रहा है, एनडीए की सरकार बनने जा रही है। राहुल गांधी कहां हैं, एकदम वो बिहार को भूल गए। जेएमएम अलग हो गई, एक दूसरे के सामने प्रत्याशी उतार रहे हैं। दोस्ताना संघर्ष नाम की कोई चीज नहीं होती है। एनडीए बहुमत की जीत के साथ सरकार बनाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 26 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, CM योगी ने लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड...

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 20:24 IST