अपडेटेड 26 August 2025 at 07:02 IST
Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज, हिमाचल प्रदेश में बारिश की तबाही का रेड अलर्ट; दिल्ली में भी हाल-बेहाल
Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। वहीं, दिल्ली समेत बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश में मूलसाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
- भारत
- 2 min read

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। वहीं, दिल्ली समेत बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश में मूलसाधार बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी मूसलाधार, तो कई इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बंगाल की खाड़ी में बनेगी लो-प्रेशर जैसी स्थिति
IMD ने अनुमान जताया है कि अगले 12-24 घंटे में तटीय इलाकों में लो प्रेशर बनने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार यानी आज के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज दिल्ली-एनसीआर में पूरे दिन रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई गई है।
इसके अलावा, पहाड़ों पर भी मूसलाधार बारिश हो रही है, और जम्मू-कश्मीर में आए दिन बादल फटने की भी सूचना मिल रही है। आपको बता दें कि बारिश ने हिमाचल और उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई है। ऐसे में मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
Advertisement
राजस्थान-यूपी-बिहार का हाल
राजस्थान में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर डीएम ने मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ और महाराष्ट्र में भी अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2025 at 06:29 IST