अपडेटेड 25 August 2025 at 23:30 IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया, हमने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, जो परमाणु युद्ध में बदलने वाला था, 7 जेट गिराए...

Donald Trump on India Pakistan war: वाशिंटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... मैंने ये सारे युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता...", अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, "भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था..."

Donald Trump on India Pakistan war
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप और पाक पीएम शहबाज शरीफ | Image: Official X Account (Twitter)

Donald Trump on India Pakistan war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से वही अपनी पुरानी बातों को दोहराया है, जिसको भारत ने कई बार नकारा है। एक बार फिर से प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया था। मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में निहत्थे पर्यटकों को पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकियों ने निशाना बनाया था। इस कायराना आतंकी हमले में धर्म पूछकर पुरुषों की हत्या की गई है। इस आतंकी हमले में मरने वालों में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे।

इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारत की इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान इतना डर गया था उसने खुद भारत के डीजीएमओ को फोन कर युद्ध और इस संघर्ष को रोकने की गुजारिश की थी। अब ट्रंप ने अपनी उस बात को एक बार फिर से दोहराया है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच इस युद्ध को रुकवाया था। नहीं तो परमाणु युद्ध हो गया होता।

भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था - डोनाल्ड ट्रंप 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वाशिंटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "... मैंने ये सारे युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता...", अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, "भारत और पाकिस्तान के साथ युद्ध अगले स्तर का परमाणु युद्ध था... उन्होंने पहले ही 7 जेट मार गिराए थे - यह भीषण था। मैंने कहा, "क्या आप व्यापार करना चाहते हैं? अगर आप लड़ते रहे, तो हम आपके साथ कोई व्यापार या कुछ भी नहीं करेंगे, आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं।" उन्होंने कहा, "ठीक है, अब कोई युद्ध नहीं चल रहा है। मैंने कई मौकों पर इसका इस्तेमाल किया। मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया और जो भी मुझे करना था, किया..."

पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था। - अमित शाह

  1. देश की संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और फिर पाकिस्तान के द्वारा युद्ध को रोकने के लिए कहना, इन सभी बातों को स्पष्ट तरीके से बताया था।  बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोग मारे गए। मैं उसी दिन श्रीनगर के लिए निकल गया। पीएम मोदी ने 23 और 24 अप्रैल को सीसीएस की मीटिंग की। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करने का काम किया, जो कांग्रेस का ब्लंडर था। उन्होंने सीसीएस में लिए गए फैसले गिनाए और कहा कि सीसीएस ने यह संकल्प लिया कि आतंकी जहां भी छिपे हैं, उनको और उन्हें ट्रेनिंग देने वालों को उचित जवाब दिया जाएगा।
  2. अमित शाह ने आगे कहा, "30 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में सेनाओं को पूर्ण ऑपरेशनल फ्रीडम देने का काम मोदी जी ने किया। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चला और नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। इससे संयमित हमला नहीं हो सकता। हमने नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, लेकिन एक भी सिविलियन नहीं मरा। केवल आतंकी मारे गए।" केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "7 मई को 1 बजकर 26 मिनट पर हमारा काम समाप्त हो गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे DGMO ने पाक DGMO को बताया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है। यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें।"
  3. गृह मंत्री ने बताया, " हमने आतंकी ठिकानों पर जो हमला किया, उसे पाकिस्तान ने अपने ऊपर हमला मान लिया। उससे ये गलती हो गई।" दूसरे दिन इनकी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ और सेना के आला अफसर वहां उपस्थित हुए और कंधा दिया। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में एक्सपोज कर दिया कि पाकिस्तान का आतंक स्टेट स्पांसर टेररिज्म है। आठ मई को पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन कोई मिसाइल ठिकाने पर नहीं पहुंची।
  4. अमित शाह ने बताया कि बहुत नजदीक से की गई गोलाबारी में हमारे कुछ गुरुद्वारे और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा। हमारे कुछ नागरिक भी हताहत हुए। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पाकिस्तान के छह रडार सिस्टम नष्ट कर दिए गए... उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला किया, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया... हमने केवल उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया और उनकी हमलावर क्षमताओं को बर्बाद कर दिया। हमारे सशस्त्र बल अक्षुण्य थे। और उनकी हमलावर क्षमताएं नष्ट कर दी गईं। पाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था। इसलिए 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने हमारे DGMO को फोन किया और हमने शाम 5 बजे हमने इस संघर्ष को विराम दिया।"

ये भी पढ़ें - यमन पर कहर बनकर टूटा इजरायल, इमारतों से निकलने लगे आग के गोले, चीखों से गूंज उठा आसमान; सना में राष्ट्रपति भवन पर भी अटैक

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 23:30 IST