अपडेटेड 3 May 2024 at 17:09 IST

क्या J&K में कुछ बड़ा होने वाला है? CCTV में दिखे दो संदिग्ध, छावनी में बदला पूंछ; तलाशी अभियान तेज

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर का पूंछ छावनी में बदला नजर आ रहा है। सिक्योरिटी फोर्सेज ने तलाशी तेज कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Jammu kashmir Security Forces
छावनी में बदला पूंछ | Image: Republic

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में देर रात 2 संदिग्ध नजर आए। CCTV फुटेज में संदिग्धों को देखने के बाद पूंछ छावनी में बदल गया है। हर तरफ सिक्योरिटी फोर्सेज के जवान और पुलिस फोर्स नजर आ रही है। आपको बता दें कि सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूंछ में तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है।

सोपोर में आतंकियों की तलाशी

पूंछ के अलावा सोपोर में भी सिक्योरिटी फोर्सेज तलाशी कर रही है। कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के मॉडल टाउन सोपोर में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।  भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।

राजौरी में लश्कर आतंकी की संपत्ति कुर्क

इससे पहले राजौरी में लश्कर आतंकी अब्दुल हमीद खान की संपत्ति कुर्क की गई। राज्य जांच एजेंसी जम्मू ने यूए(पी) अधिनियम की धारा 33 के तहत संपत्ति कुर्क की। अब्दुल साल 1992 में जिला राजौरी के अन्य युवाओं के साथ हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान में घुस गया था और वर्तमान में वह लश्कर संगठन के तहत पाकिस्तान से काम कर रहा है।

वह जिला राजौरी में कई आतंकवादी हमलों/गतिविधियों में भी सहायक रहा है। वह स्लीपर सेल को सक्रिय करने और लश्कर के ओवर ग्राउंड कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोले-भाले युवाओं को लश्कर संगठन में शामिल होने के लिए आकर्षित करने के लिए जिम्मेदार है। एसआईए जम्मू ने गांव पंजग्रेन (गंभीर ब्राह्मणा) तहसील मंजाकोट जिला राजौरी में स्थित खसरा नंबर 167 के तहत लाखों रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की है।

Advertisement

इससे पहले 1 मई को सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के रीगल इलाके में पाकिस्तान की ओर से हलचल देखने के बाद BSF जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। पिछले हफ्ते उधमपुर में हुए आतंकी हमले में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समूह के एक सदस्य की हत्या कर दी थी। इससे पहले भारतीय सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने उत्तरी अरागाम बांदीपोरा में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों ने हाल ही में अरगाम बांदीपोरा से भागे आतंकवादियों की मदद की थी, वही ऑपरेशन जिसमें भारतीय सेना के एक जवान को चोटें आई थीं।

ये भी पढ़ेंः शराब घोटाले में CM केजरीवाल को भी मिल जाएगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगर मामला लंबा चलेगा तो...

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 16:55 IST