अपडेटेड 7 December 2025 at 20:48 IST

'Indigo के सताए हुए...', कॉमेडियन जाकिर खान के साथ स्मृति ईरानी ने शेयर की फोटो; लिखा- जब कॉमेडी और ट्रेजेडी टकराते हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन जाकिर खान के साथ एक फोटो शेयर की है।

Follow : Google News Icon  
Smriti Irani- Zakir Khan
Smriti Irani- Zakir Khan | Image: Instagram

देशभर में इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल करके लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को भी इंडिगो ने करीब 650 फ्लाइट्स कैंसिल की। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन जाकिर खान के साथ एक फोटो शेयर की है।

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जब कॉमेडी और ट्रेजेडी टकराते हैं, इंडिगो के सताये हुए जाकिर खान इंदौर वाले।"

इंडिगो संकट से छठे दिन भी राहत नहीं

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन को लगातार छठे दिन भी फ्लाइट्स में रुकावट का सामना करना पड़ा, जिससे देश भर के बड़े एयरपोर्ट्स पर हजारों यात्री फंसे रहे। आपको बता दें कि रविवार को भी इंडिगो ने 650 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।

सूत्रों ने बताया कि इंडिगो रविवार को अपनी कुल 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1650 ऑपरेट करेगी। एयरलाइन ने रविवार को दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर 220 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की हैं, जिनमें दिल्ली से 109 और मुंबई से 112 फ्लाइट्स शामिल हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि यह संकट स्टाफ की कमी और नए रोस्टर नियमों की वजह से हुई। रोस्टर संकट की मुख्य वजहों की बात करें तो इसमें, नए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) के नियम सबसे बड़ी दिक्कत दे रहे हैं। 1 नवंबर 2025 से लागू फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नियम ने पायलटों और क्रू की कमी पैदा कर दी। सरकार ने रविवार को बताया कि इंडिगो ने अब तक कैंसिल या बहुत देर से चल रही फ्लाइट्स के लिए कुल ₹610 करोड़ का रिफंड प्रोसेस किया है, और शनिवार तक देश भर में यात्रियों को 3,000 बैगेज डिलीवर किए हैं। सरकार ने यह भी कहा कि एविएशन नेटवर्क तेजr से पूरी तरह नॉर्मल होने की ओर बढ़ रहा है, और ऑपरेशन पूरी तरह से स्टेबल होने तक सभी सुधार के उपाय लागू रहेंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने रविवार को एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की, जिसमें सभी इंडिगो यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए कहा गया। इसमें कहा गया कि वह फ्लाइट में देरी को कम करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ काम कर रहा है। एयरपोर्ट ने उन सभी यात्रियों से भी कहा जिन्हें मदद चाहिए, वे अपने इन्फॉर्मेशन डेस्क पर संपर्क करें।

Advertisement

GMR दिल्ली एयरपोर्ट ने दोपहर 1:05 बजे जारी अपनी एडवाइजरी में कहा, “इंडिगो की फ्लाइट्स में अभी भी देरी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परेशानी से बचने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें। हमारी टीमें देरी को कम करने और एक आसान यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं। मेडिकल मदद सहित अन्य मदद के लिए कृपया इन्फॉर्मेशन डेस्क पर संपर्क करें, जहां हमारा ऑन-ग्राउंड स्टाफ मदद के लिए तैयार है। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट आने-जाने के लिए मेट्रो, बस और कैब सहित कई पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन उपलब्ध हैं।”

ये भी पढ़ेंः फिल्म शोले का चल रहा था गाना... Goa Arpora Night Club का आखिरी वीडियो

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 20:48 IST