अपडेटेड 17 December 2025 at 12:25 IST

'स्कूल में बम लगा दिया है, 1 बजे होगा ब्लास्ट', अहमदाबाद शहर के कई स्कूलों को ईमेल से मिली धमकी; आनन-फानन में बच्चों को निकाला गया

बुधवार सुबह अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने से दहशत फैल गई और छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया।

Follow : Google News Icon  
Bomb Threat
स्कूलों को बम की धमकी | Image: X/Republic

बुधवार सुबह अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने से दहशत फैल गई और छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस, फायर सर्विस और बम डिस्पोजल टीमों ने पूरे शहर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों के मुताबिक, पहली अलर्ट सुबह करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद लोकल पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंचीं। एहतियात के तौर पर स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), डॉग स्क्वाड और फायर डिपार्टमेंट के जवानों को तैनात किया गया, जबकि फायर टेंडर और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया।

किन स्कूलों को मिली धमकी?

पुलिस ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, उनमें वेजलपुर-जीवराज पार्क का जाइडस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन, महाराजा अग्रसेन विद्यालय और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इसके तुरंत बाद, निर्माण स्कूल, जेम्स जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, डिवाइन चाइल्ड स्कूल और आविष्कार स्कूल से भी इसी तरह के ईमेल मिलने की खबरें आईं।

धमकी भरे ईमेल में क्या कहा गया?

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये ईमेल बुधवार सुबह-सुबह विदेश के एक ईमेल एड्रेस से भेजे गए थे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में बम की धमकी थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोपहर करीब 1.11 बजे धमाके होंगे। मैसेज में अहमदाबाद में हुए कथित धमाकों का जिक्र था और इसमें भड़काऊ राजनीतिक और चरमपंथी भाषा का इस्तेमाल किया गया था, साथ ही जाने-माने लोगों को धमकियां भी दी गई थीं। ईमेल में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी और इस कथित धमकी को अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों से जोड़कर डर फैलाने की कोशिश की गई थी।

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि ईमेल के कंटेंट को गंभीरता से लिया जा रहा है, हालांकि इसकी सच्चाई अभी पता नहीं चली है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "मेल में इस्तेमाल की गई भाषा चिंताजनक है और इसका मकसद दहशत फैलाना है। हम ईमेल के सोर्स का पता लगाने के लिए उसकी टेक्निकल डिटेल्स का एनालिसिस कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकारी-प्राइवेट ऑफिस में 50% वर्क फ्रॉम होम

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 12:18 IST