अपडेटेड 7 February 2025 at 14:36 IST

गुलाब सिर्फ फूल नहीं, एक कहानी भी है... इश्क की, जुदाई की और कभी-कभी अधूरे प्यार की; पढ़ें गहराई तक ले जाने वाली शायरियां

मेरे बस में नहीं.. गुलाब देकर हाल ए दिल बयां करना, बस ये समझ लो लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है, वाह वाह वाह... पढ़ें गुलाब से जुड़ी खास शायरियां।

Follow : Google News Icon  
Rose Day
रोज डे | Image: Shutterstock

Happy Rose Day : एक खूबसूरत गुलाब और प्यारी शायरी जब मिल जाए, तो दिल के एहसास और भी गहरे हो जाते हैं। इस रोज डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास रोमांटिक शायरी, जिन्हें भेजकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, या अगर आपको किसी को नहीं भी शेयर करना है तभी भी आपको ये शायरी दिल तक छू जाएगी। 

मेरे बस में नहीं.. 
गुलाब देकर हाल ए दिल बयां करना,
बस ये समझ लो लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है


हर गुलाब सिर्फ एक फूल नहीं, एक कहानी है... 
इश्क़ की, जुदाई की और कभी-कभी अधूरे प्यार की 


गुलाब जैसी हो तेरी यादें
जब भी हवा चले तो महक उठे हम


प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने,
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने


दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे 

Advertisement

बड़े चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।


मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं,
वो खुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता 


हस्ती अपनी हबाब की सी है, ये नुमाइश सराब की सी है,
नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए, पंखुड़ी इक गुलाब की सी है 


आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हां मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं

Advertisement

उसके होंठ लाल गुलाब पर ओस की तरह हैं
इन्द्रधनुष सी उसकी आँखें, बारिश की हर बूंद में
चलती हुई देवी हीरे की तरह चमकती हैं  


काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था 


तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।


गुलाब सिर्फ फूल नहीं, 
ये प्रेम का इजहार है जिसे शब्दों में कहना मुश्किल है


खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जाएंगे।
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।


मेरा ख्वाब हकीकत बन जाए,
आप हमारी जिंदगी बन जाएं।
हम ले आएंगे लाखों गुलाब आपके लिए,
बस ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।


जिन्दगी कुछ यूं उलझ कर रह गई,
जैसे कांटों के बीच उलझे हो गुलाब 

यह भी पढ़ें : US : अलास्का में 10 लोगों को ले जा रहा विमान लापता, सर्च ऑपरेशन शुरू

यह भी पढ़ें : BREAKING: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी पंडाल में आग

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 11:54 IST