अपडेटेड 7 February 2025 at 11:40 IST

BREAKING: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी पंडाल में आग, सेक्टर-18 शंकराचार्य मार्ग पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

प्रयागराज महाकुंभ से फिर आग लगने की घटना सामने आई है। सेक्टर-18 शंकराचार्य मार्ग पर आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।

Follow : Google News Icon  
Mahakumbh fire news
Mahakumbh fire news | Image: Republic

Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ से फिर आग लगने की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया।

आग में जालमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया है। 

शंकराचार्य मार्ग पर लगी थी जांच

गुरुवार (7 फरवरी) को महाकुंभ से फिर आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार  शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी थी। इस दौरान पंडाल भी चपेट में आ गया। फौरन ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर इस पर काबू किया। आग किन वजहों से लगी, इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है- SP सिटी

SP सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया, "आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।"

Advertisement

गौरतलब है कि महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आई है। इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लगी थी। इसकी चपेट में आने से 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 से आगजनी की घटना सामने आई थी। इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हुए थे। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विहिप नेता का निधन

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 11:15 IST