अपडेटेड 2 March 2025 at 14:13 IST

'कुछ दिन पहले महाकुंभ से लौटी थी हिमानी नरवाल...', भाई ने बताया- परिवार दिल्ली में था, पता चला डेडी बॉडी मिली है

कांग्रेस के नेताओं पर भी हिमानी नरवाल के भाई ने आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने परिवार से संपर्क नहीं किया है।

Follow : Google News Icon  
Himani Narwal Murder Case
हिमानी नरवाल की मौत के बाद परिवार ने आरोप लगाए. | Image: R Bharat

Himani Narwal Death Case: कांग्रेस की एक कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हरियाणा के सांपला में सूटकेस के अंदर लाश मिली। इससे अंदेशा यही लगाया जा सकता है कि हिमानी नरवाल की हत्या की गई है और उसके बाद शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया। खैर, पुलिस इस घटनाक्रम के तथ्यों की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट कर पाएगी। उसके पहले हिमानी नरवाल का परिवार अड़ चुका है कि इंसाफ नहीं मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

हिमानी नरवाल कांग्रेस को वो महिला कार्यकर्ता थी, जिसे राहुल गांधी के साथ उनकी यात्रा के समय देखा गया था। हिमानी पिछले चुनाव में प्रचार के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ भी काफी सक्रिय तौर पर रही थी। फिलहाल हिमानी के भाई जतिन का कहना है कि उसकी बहन कांग्रेस में एक सक्रिय नेता थी और ये हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते भी हो सकती है।

हिमानी कुछ दिन पहले कुंभ से वापस हरियाणा आई- जतिन

हिमानी नरवाल का परिवार दाह संस्कार से पहले इंसाफ मांग रहा है। उसके भाई जतिन बताते हैं कि हिमानी कुछ दिन पहले महाकुंभ से वापस हरियाणा आई थी। परिवार दिल्ली में था और परिवार को भी कल ही पता चला कि किस तरीके से डेड बॉडी मिली है। ये भी बताया गया है कि 27 को रोहतक आ गई थी हिमानी, लेकिन उसके बाद हिमानी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसमें हिमानी की बॉडी मिली वो सूटकेस उन्हीं का है। 

मृतक हिमानी नरवाल की मां सविता कहती हैं, '8 फरवरी को वो घर पर थी...हमें पुलिस स्टेशन से (घटना के बारे में) फोन आया।' परिवार का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं हो जाता तब तक वो डेड बॉडी को मोर्चरी से नहीं ले जाएंगे और ना ही दाह संस्कार करेंगे।

Advertisement

यह भी पढे़ं: होली खेली तो लाशें बिछा देंगे...यूपी के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

कांग्रेस पर हिमानी के भाई ने लगाए आरोप

कांग्रेस के नेताओं पर भी हिमानी के भाई ने आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अभी तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने परिवार से संपर्क नहीं किया है। बड़े-बड़े नेता ट्वीट तो कर रहे हैं, लेकिन ना ही कोई परिवार से मिलने आया है और ना ही बातचीत की है। परिवार का कहना है कि इस समय नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में कांग्रेस की नेता की हत्या होती है, फिर भी अभी तक कुछ सामने निकलकर नहीं आया है। 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है।

Advertisement

सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला शव

शुक्रवार को मृतका का शव सांपला बस स्टैंड के पास एक बड़े नीले सूटकेस में मिला, जिसके बाद इसकी सूचना सांपला थाने को दी गई। एसएफएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद पता चला कि मृतका की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। सांपला थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है कि लड़की की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया है और मामले की जांच की जा रही है।

बाद में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने पुष्टि की मृतका कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल थी, जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ थी। कांग्रेस हरियाणा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य की कानून व्यवस्था पर धब्बा बताया। उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की भी मांग की।

यह भी पढे़ं: 'शादी न करें', पत्नी की प्रताड़ना का केस, पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 14:13 IST