अपडेटेड 2 March 2025 at 09:55 IST

होली खेली तो लाशें बिछा देंगे...यूपी के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश; सलमान-आलम ने किया लक्ष्‍मण-आकाश पर हमला

हमलावरों ने धमकी दी कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी। मामला दो समुदायों के होने के चलते पूरे इलाके में तनाच की स्‍थिति है।

Follow : Google News Icon  
people planning holi celebration attacked muslim youths threat to death bareilly
होली खेली तो लाशें बिछा देंगे...यूपी के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश | Image: Pixabay

यूपी के बरेली जिले में होली के त्योहार पर एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए योजना बनाने बारादरी थाने के हजियापुर में एकत्र हुए लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी। मामला दो समुदायों के होने के चलते पूरे इलाके में तनाच की स्‍थिति है। पुलिस ने तहरीर के बाद 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और छानबीन कर रही है। एहतियातन इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

आपको बता दें कि बरेली के बारादरी थाने का मोहल्ला हजियापुर मिश्रित आबादी होने के चलते काफी संवेदनशील श्रेणी में आता है। यहां के रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश ने बताया कि शाम के समय वे लोग होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सभी को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी।

होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

हिन्दू पक्ष के लोगों का कहना है कि मुस्लिम पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। चौकाने वाली बात ये कि पुलिस ने शांति भंग में आरोपियों के चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि हिन्दू पक्ष में काफी रोष देखने को मिल रहा है। वहीं क्षेत्र के पार्षद पति इस मामले को शराबियों से जुड़ा हुआ बता रहे हैं।

Advertisement

हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह बन चुका है। सावन के दौरान जोगी नवादा में विवाद के चलते पथराव और फायरिंग तक की घटनाएं हुई थीं। उस समय पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब होली से पहले एक और विवाद सामने आने से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मेरी पत्‍नी सोती थी किसी और के साथ...खुदकुशी से पहले वीडियो में मानव शर्मा ने खोले कई राज, लॉ एंड ऑर्डर पर बयां किया दर्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 09:55 IST