अपडेटेड 10 August 2025 at 15:34 IST

‘अब दुनिया की कोई ताकत...', डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ बम' पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब; बोले- सबके बॉस तो...

Donald Trump Tariff: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Donald Trump-Rajnath Singh
डोनाल्ड ट्रंप-राजनाथ सिंह | Image: ANI/AP

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए और ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेते हुए पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया।

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को एक बार फिर दोहराया।

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

राजनाथ सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की तेज विकास गति से खुश नहीं हैं। वे सोचते हैं कि सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहता हूं कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।

पहलगाम हमले पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

MP में रेल कोच फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा। प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे। हम किसी की हत्या में विश्वास ही नहीं करते हैं। हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा।"

Advertisement

उन्होंने रामायण का भी उदाहरण दिया और कहा कि जैसे हनुमान जी ने लंका में उन लोगों को ही मारा, जिसने अपराध किया था। वैसे ही भारत ने भी सिर्फ आतंकियों को ही उनके कर्म अनुसार सजा दी। उन्होंने कहा- ‘जिन मोहिं मारा, तिन मैं मारे।’

ये भी पढ़ेंः EC के खिलाफ राहुल गांधी का मोर्चा, 'वोट चोरी' के खिलाफ लॉन्च की वेबसाइट

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 15:34 IST