अपडेटेड 1 July 2024 at 19:30 IST

'राहुल का हिंदू समाज पर हमला निंदनीय', CM धामी ने साधा निशाना, बोले- वो सनातन को डेंगू कहते हैं

'राहुल का हिंदू समाज पर हमला निंदनीय' CM धामी ने भी किया विरोध, बोले- वो सनातन को डेंगू कहते हैं

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi and CM Dhami
राहुल गांधी/ सीएम धामी | Image: PTI/ @pushkardhami

CM Dhami on Rahul: संसद में राहुल गांधी के संबोधन और भगवान शिव की तस्वीर दिखाने को लेकर बीजेपी के नेता इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राहुल गांधी के बयान पर कहा कि 'विपक्ष के नेता के पद की कुछ गरिमा होती है, उनको (राहुल गांधी) गंभीर होना चाहिए, हिन्दू समाज को हिंसक कहने की जितनी निंदा की जाए।'

शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद संसद में सोमवार की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। वहीं राहुल के बयान पर सदन में खूब शोर-शराबा हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीच में उठकर कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहना गलत है।

वो सनातन को डेंगू कहते हैं- CM धामी

राहुल गांधी का बयान दर्शाता है कि वह अपरिपक्व हैं, उनका भाषण झूठ का पुलिंदा है। हिन्दू समाज को हिंसक कहने की जितनी निंदा की जाए, कम है। राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के जो बयान आते हैं, वो सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं। इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है।

लोगों की भावना के साथ खिलवाड़- चिराग पासवान

राहुल गांधी के संबोधन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'कोई भी शिव भक्त इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। विपक्ष के नेता के तौर पर अगर आपको बात रखनी है तो आप तथ्यों के साथ कीजिए। आपने सिर्फ सदन को भ्रमित करने का काम किया। सिर्फ गलत बयानबाजी करके सदन को भ्रमित किया। मैं गृह मंत्री और स्पीकर का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने उनको सत्यापन के लिए बाध्य किया।'

Advertisement

राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगे- अमित शाह

राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना गलत है, मैं मानता हूं इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। मैं एक गुजारिश करना चाहता हूं। अभय मुद्रा पर एक बार विद्वानों का मत ले लें। अभय मुद्रा की बात करने का इन्हें कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, पुल टूटने से कई गांव से नेटवर्क टूटा; खतरे में लोगों की जान

Advertisement

राहुल ने दिखाई शिव भगवान की फोटो, स्पीकर ने टोका

राहुल गांधी ने सदन में शिव भगवान की फोटो दिखाई। जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नियम याद दिलाते हुए उन्हें रोक दिया। जिस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में कोई भी चित्र दिखाना गलत है। 

यह भी पढ़ें : 'कोई भी शिव भक्त इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता' राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान पर भड़के चिराग पासवान

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 July 2024 at 19:22 IST