sb.scorecardresearch

Published 23:34 IST, September 24th 2024

Rahul Gandhi का पासपोर्ट होगा रद्द? ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर सीपी जोशी ने उठाई मांग, बताएं ये कारण

Rahul Gandhi Passport : सीपी जोशी ने ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी का पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है, साथ ही कई कारण भी लिखें हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
CP Joshi on Rahul Gandhi Passport
सीपी जोशी / राहुल गांधी | Image: PC : PTI/ @Pawankhera

CM Joshi on Rahul Gandhi Passport: बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी का पासपोर्ट तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने विदेश की धरती पर दिए गए राहुल गांधी के बयानों को 'देश विरोधी' बताया है, जो भारतीय नागरिक के तौर पर उनके आचरण को संदिग्ध बनाते हैं।

राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका में एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिस पर बीजेपी की ओर से लगातार आपत्ति जताई जा रही है। अब नया मामला राहुल गांधी के पासपोर्ट से हैं जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है, दरअसल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है, सीपी जोशी ने पत्र में राहुल गांधी के पासपोर्ट रद्द करने के कारण भी बताए हैं।

सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर लगाए ये आरोप

  • राहुल गांधी के बयान देश की आंतरिक स्थिरता, सीमाओं की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • विदेश की धरती पर भारतीय व्यवसायी (Indian industrialists) के खिलाफ बयान देना देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।
  • सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर सिख समुदाय और खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है।
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर सवाल पूछे जाने पर राहुल का जवाब न देना और पत्रकार से दुर्व्यवहार करना एक गंभीर मुद्दा बताया गया है।
CM Joshi, PC : PTI 

विदेश में भारत विरोधी मुहिम चला सकते हैं राहुल- जोशी

सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देना चाहिए और यदि वह इस पद पर बने रहते हैं, तो उनका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि राहुल गांधी भविष्य में विदेश में जाकर भारत विरोधी मुहिम चला सकते हैं, जो देश की शांति और विदेश नीति के लिए खतरनाक हो सकता है।

  PC : PTI/ @Pawankhera

भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहे राहुल- जोशी

सीपी जोशी ने कहा, 'भारत के संदर्भ में विदेशी जमीन पर बयानबाजी के पहले नेता विपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह कुछ बुनियादी तथ्यों को ध्यान में रखें, लेकिन राहुल गांधी ने स्वार्थवश और विदेशी ताकतों के प्रभाव में देशहित को ताक पर रख दिया है। राहुल की मंशा देश में स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का है।

यह भी पढ़ें:  Photo Gallery: हड्डी तोड़ने की धमकी और फिर, फिल्मी है विनेश की लव-स्टोरी

यह भी पढ़ें:  EXPLAINER/ Haryana: पहले न्योता अब सैलजा को जन्मदिन पर मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई..

Updated 00:18 IST, September 25th 2024