
अपडेटेड 24 September 2024 at 19:25 IST
Photo Gallery: हड्डी तोड़ने की धमकी, शायरी; नीरज चोपड़ा की एंट्री, विनेश की लव-स्टोरी में कई ट्विस्ट
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, एक वक्त था जब विनेश ने सोमवीर को हड्डी तोड़ने की धमकी तक दे डाली, पढ़ें विनेश की लव स्टोरी
- फोटो गैलरी
- 2 min read

विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनकी मुलाकात रेसलिंग के जरिए हुई थी, जहां एक वक्त था जब विनेश ने सोमवीर को हड्डी तोड़ने की धमकी तक दी थी। Image: Image: Instagram

विनेश जब 17 साल की थी तब सोमवीर उन्हें पसंद करते थे। सोमवीर ने अपने दोस्तों की मदद से विनेश का नंबर हासिल किया था, लेकिन उन्हें पता था कि यह नंबर विनेश नहीं बल्कि उनकी मां का है। Image: Image: Instagram
Advertisement

सोमवीर ने विनेश को फोन किया और कहा कि पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। विनेश ने यह सुना और फोन काट दिया, क्योंकि वो नहीं चाहती थी की उनकी मम्मी को पता चले कि सोमवीर ने क्या कहा। Image: Image: Instagram

सोमवीर ने फिर से विनेश को फोन किया तो विनेश ने फोन काट कर मैंने मैसेज किया- 'यह मेरी मां का फोन है।आज के बाद दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। Image: Image: Instagram
Advertisement

धमकी सुनने के बाद सोमवीर ने 2 साल तक विनेश को फोन नहीं किया, लेकिन वह हर सुबह एक शायरी भेजते थे। विनेश शायरी पढ़ती थी लेकिन रिप्लाई नहीं करती थीं। लेकिन हर रोज मैसेज का इंतजार करती थी। Image: Image: Instagram

धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, लेकिन 2018 के जर्काता एशियन गेम्स के वक्त विनेश और नीरज चोपड़ा के अफेयर की अफवाहें चलने लगी, नीरज जब विनेश का मैच देखने पहुंचे तो दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा Image: Image: Instagram

हालांकि गोल्ड मेडल जीतकर जैसे ही विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची उन्होंने वहीं सोमवीर से सगाई कर ली थी। दिल्ली एयरपोर्ट की पार्किंग में सोमवीर ने विनेश को अंगूठी पहनाई थी। दोनों ने उसी साल शादी भी कर ली। Image: Image: Instagram

विनेश और नीरज चोपड़ा के नाम जुड़ने की अफवाहों के बीच, विनेश ने साफ किया कि उनका दिल सोमवीर के लिए धड़कता है। इस सगाई के बाद, दोनों ने उसी साल शादी भी की। Image: Image: Instagram

सोमवीर ने हमेशा विनेश का साथ निभाया, चाहे वह रिंग में हों या जीवन के किसी भी मोड़ पर। पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भी सोमवीर उनके साथ थे और उन्हें हिम्मत दे रहे थे। Image: Image: Instagram

जंतर-मंतर के धरने के समय भी सोमवीर विनेश के साथ थे। हर संघर्ष और हर मुश्किल घड़ी में उन्होंने विनेश का समर्थन किया, वह उनकी सबसे बड़ी ढाल बनकर हमेशा खड़े रहे। Image: PTI
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 19:20 IST