Published 19:20 IST, September 24th 2024
Photo Gallery: हड्डी तोड़ने की धमकी, शायरी; नीरज चोपड़ा की एंट्री, विनेश की लव-स्टोरी में कई ट्विस्ट
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, एक वक्त था जब विनेश ने सोमवीर को हड्डी तोड़ने की धमकी तक दे डाली, पढ़ें विनेश की लव स्टोरी
1/10: विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनकी मुलाकात रेसलिंग के जरिए हुई थी, जहां एक वक्त था जब विनेश ने सोमवीर को हड्डी तोड़ने की धमकी तक दी थी। / Image: Image: Instagram
2/10: विनेश जब 17 साल की थी तब सोमवीर उन्हें पसंद करते थे। सोमवीर ने अपने दोस्तों की मदद से विनेश का नंबर हासिल किया था, लेकिन उन्हें पता था कि यह नंबर विनेश नहीं बल्कि उनकी मां का है। / Image: Image: Instagram
3/10: सोमवीर ने विनेश को फोन किया और कहा कि पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। विनेश ने यह सुना और फोन काट दिया, क्योंकि वो नहीं चाहती थी की उनकी मम्मी को पता चले कि सोमवीर ने क्या कहा। / Image: Image: Instagram
4/10: सोमवीर ने फिर से विनेश को फोन किया तो विनेश ने फोन काट कर मैंने मैसेज किया- 'यह मेरी मां का फोन है।आज के बाद दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। / Image: Image: Instagram
5/10: धमकी सुनने के बाद सोमवीर ने 2 साल तक विनेश को फोन नहीं किया, लेकिन वह हर सुबह एक शायरी भेजते थे। विनेश शायरी पढ़ती थी लेकिन रिप्लाई नहीं करती थीं। लेकिन हर रोज मैसेज का इंतजार करती थी। / Image: Image: Instagram
6/10: धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, लेकिन 2018 के जर्काता एशियन गेम्स के वक्त विनेश और नीरज चोपड़ा के अफेयर की अफवाहें चलने लगी, नीरज जब विनेश का मैच देखने पहुंचे तो दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा / Image: Image: Instagram
7/10: हालांकि गोल्ड मेडल जीतकर जैसे ही विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची उन्होंने वहीं सोमवीर से सगाई कर ली थी। दिल्ली एयरपोर्ट की पार्किंग में सोमवीर ने विनेश को अंगूठी पहनाई थी। दोनों ने उसी साल शादी भी कर ली। / Image: Image: Instagram
8/10: विनेश और नीरज चोपड़ा के नाम जुड़ने की अफवाहों के बीच, विनेश ने साफ किया कि उनका दिल सोमवीर के लिए धड़कता है। इस सगाई के बाद, दोनों ने उसी साल शादी भी की। / Image: Image: Instagram
9/10: सोमवीर ने हमेशा विनेश का साथ निभाया, चाहे वह रिंग में हों या जीवन के किसी भी मोड़ पर। पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भी सोमवीर उनके साथ थे और उन्हें हिम्मत दे रहे थे। / Image: Image: Instagram
10/10: जंतर-मंतर के धरने के समय भी सोमवीर विनेश के साथ थे। हर संघर्ष और हर मुश्किल घड़ी में उन्होंने विनेश का समर्थन किया, वह उनकी सबसे बड़ी ढाल बनकर हमेशा खड़े रहे। / Image: PTI
Updated 19:25 IST, September 24th 2024