Published 16:59 IST, September 24th 2024
Haryana: पहले न्योता अब सैलजा को जन्मदिन पर मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई... तो क्या बात हो गई पक्की?
Kumari Selja birthday : मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शैलजा को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसके बाद राजनीतिक गालियों में हलचल मच गई है।
Haryana Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर जंग अभी भी जारी है। इस बीच बीजेपी लगातार कांग्रेस पर दलित विरोधी और कुमारी शैलजा का अपमान करने का आरोप लगा रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा सांसद कुमारी शैलजा को जन्मदिन की बधाई दे दी। फिर क्या था मनोहर लाल के इस पास्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई, क्योंकि इससे पहले मनोहर लाल खट्टर कुमारी शैलजा को BJP में आने का खुला ऑफर भी दे चुके हैं।
हरियाणा में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी शैलजा को लेकर नाराजगी से जुड़ी खबरें भी सुनने में आती हैं। बीजेपी भी कह रही है कि कांग्रेस सैलजा को साइड-लाइन कर रही है।
मनोहर ने BJP में आने का दिया था ऑफर
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने तो सैलजा को बीजेपी में शामिल होने तक का ऑफर भी दिया है। हालांकि, सैलजा ने केंद्रीय मंत्री के ऑफर को ठुकराते हुए कहा है कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून दौड़ता है। साथ ही सैलजा ने कहा कि उन्हें नसीहत न दिया जाए।
मनोहर लाल ने शैलजा को दी जन्मदिन की बधाई
सैलजा के इस बयान के बाद भी मनोहर लाल के मन में उनके लिए खटास नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आज सिरसा सांसद को लेकर फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सैलजा को जन्मदिन की बधाई दी है।
क्या BJP में शामिल होंगी सैलजा?
मनोहर लाल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'बहन कुमारी शैलजा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और जीवन में नित नए आयामों को प्राप्त करें, ईश्वर से यही प्रार्थना है।' उनके इस पोस्ट के बाद से लोगों को लग रहा है कि सैलजा और बीजेपी के बीच बात चल रही है और सिरसा सांसद कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
बता दें कि मनोहर लाल के इस पोस्ट के नीचे लोग इसी तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने पोस्ट के नीचे लिखा कि लगता है बात पक्की हो चुकी। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लगभग बात पक्की हो चुकी है।
BJP ने शैलजा के लिए दरवाजे खोले
कुमारी शैलजा की बीच चुनाव में खामोशी से हरियाणा में भूचाल उठा है तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की नेता के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की नेता को बीजेपी में आने का खुला ऑफर दिया है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के बीजेपी में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। करनाल में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह संभावनाओं की दुनिया है और संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। सही वक्त आने पर आपको सब पता चल जाएगा।'
कुमारी शैलजा चुनावी कैंपेन से गायब
कांग्रेस से नाराज होने की खबरों के बीच कुमारी शैलजा पूरे चुनावी कैंपेन से लगभग गायब हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम के दौरान भी शैलजा नहीं दिखीं। शैलजा की नाराजगी के पीछे कांग्रेस की तरफ से उनकी महत्वाकांक्षा को दरकिनार करना बड़ी वजह हो सकती है। इसको भारतीय जनता पार्टी कुमारी सैलजा का अपमान बता रही है। कांग्रेस के प्रचार अभियान से शैलजा की गैरमौजूदगी का जिक्र करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, 'हमारी एक दलित बहन का कांग्रेस ने अपमान किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। वो घर पर बैठी है, लेकिन हुड्डा और गांधी परिवार को शर्म भी नहीं आ रही है।'
कुमारी शैलजा की टूटी उम्मीदें
कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा की उम्मीदें तोड़ी हैं। कुमारी शैलजा हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने के साथ मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोक रही थीं। शैलजा ने एक बयान में कहा था, 'हर समुदाय या व्यक्ति की (CM बनने की) महत्वाकांक्षा होती है और (उनकी) क्यों नहीं हो सकती।' शैलजा बार-बार कहती रहीं कि 'वो हरियाणा के लोगों की सेवा का मौका चाहती हैं।' इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया।
हुड्डा गुट के पक्ष में दिखा कांग्रेस आलाकमान?
चुनावों के बीच अभी तक हरियाणा में कांग्रेस आलाकमान का रुख भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ झुकता दिखा है। टिकटों के बंटवारे में भूपेंद्र हुड्डा का रोल सबसे अहम रहा। वो खुद गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से मैदान में उतरे हैं और कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के भी दावेदार हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
मेयर शक्ति रानी बीजेपी में शामिल- खट्टर
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मेयर शक्ति रानी भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं और वह भी आगामी चुनाव लड़ रही हैं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, 'हम सभी सीटें जीतने जा रहे हैं। कांग्रेस के समय हरियाणा जिन समस्याओं से जूझ रहा था, हमने उसे बाहर निकाला है। आज हरियाणा के युवाओं की क्षमता को पहचाना जा रहा है।'
मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि लोग कांग्रेस के इरादों को समझेंगे और उन्हें जवाब देंगे। कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए खट्टर ने कहा कि, 'यह उनका घर का मामला है और वह सिर्फ इसी बिंदु पर सफाई दे रहे हैं, इसके पीछे जरूर कोई कारण होगा।' इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है।
Updated 15:32 IST, September 25th 2024