अपडेटेड 4 July 2024 at 23:26 IST
'इन 45 साल में कौन-सा जुल्म किया मैंने, कौन-सा अन्याय किया?', चुनाव हारने पर इमोशनल हुए कमलनाथ
Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से बेटे नकुलनाथ के हारने पर कमलनाथ का दर्द छलक उठा।
- भारत
- 2 min read

Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से बेटे नकुलनाथ के हारने पर कमलनाथ का दर्द छलक उठा। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार में कहा कि इन 45 साल में कौन-सा जुल्म किया मैंने, कौन-सा अन्याय किया?
क्या बोले कमलनाथ?
कमलनाथ ने कहा कि आज छिंदवाड़ा की पहचान पूरे देश में है। आप देश में जहां भी जाओ, छाती ठोककर कह सकते हो कि छिंदवाड़ा से हो, मैंने आपका सिर झुकने नहीं दिया। इन 45 साल में कौन-सा जुल्म किया मैंने, कौन सा अन्याय किया मैंने? मैं चाहता था कि आपको कभी कमलनाथ के कारण सिर नहीं झुकाना पड़े। जो धोखा हुआ है, ये चुनाव कमलनाथ से धोखा नहीं हुआ, एक-एक व्यक्ति से धोखा हुआ। हमारी माताओं से धोखा हुआ है, हमारे परिवार के हर सदस्य से धोखा हुआ है। ये धोखे का चुनाव है, ये धोखे का बदला। मुझे विश्वास है आप इतिहास बनाएंगे।
नकुलनाथ के हारने के बाद आया था कमलनाथ का बयान
छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में यहां से नकुलनाथ का हारना कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह देखा जा रहा है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। उन्होंने कहा था "अब जो है वो है। इस पर हम अध्ययन करेंगे। छिंदवाड़ा में ये लोगों का फैसला है।"
बता दें कि 2019 में मध्य प्रदेश से कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली थीं और वो थी छिंदवाड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से 37 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी। नकुलनाथ को 5 लाख 47 हजार 305 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार नाथन शाह को 5 लाख 9 हजार 769 मत हासिल किए थे। वहीं, कमलनाथ यहां से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 23:26 IST