अपडेटेड 6 February 2024 at 17:51 IST

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी की लहर, जेपी नड्डा ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं।

Follow : Google News Icon  
JP Nadda and Lal Krishna Advani
जेपी नड्डा और लालकृष्ण आडवाणी | Image: @JPNadda

JP Nadda met Lal Krishna Advani: बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Bharat Ratna Lal Krishna Advani) को सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी की लहर जारी है। वह न सिर्फ बीजेपी के दिग्गज नेता है बल्कि पार्टी के मजबूत स्तंभ भी हैं। क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी। 

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (6 फरवरी) को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनसे उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। 

जेपी नड्डा ने आत्मीय भेट कर दी शुभकामनाएं

जेपी नड्डा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय उपरांत उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी। भारतीय लोकतंत्र और राजनीति को सशक्त, सुचितापूर्ण और श्रेष्ठ बनाने में आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है।’ 

जेपी नड्डा ने आगे लिखा, ‘राष्ट्रप्रेम और जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी के कार्य बीजेपी के कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं। 

Advertisement
PC : @JPNadda

अमित शाह ने भी लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर शुभकामनाएं दीं हैं।

PC: Republic

आडवाणी ने सेक्युलरवाद को तथ्यों से दी थी चुनौती

बता दें, साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के पश्चात आडवाणी ने उस सेक्युलरवाद को तर्कों और तथ्यों से सीधी चुनौती दी जो अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण से जुड़े विचारों से जुड़ी थी। जब साल 1985 में सर्वोच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश की शाहबानो को तलाक के बाद उसके पति से गुजारा भत्ता दिलाने का ऐतिहासिक निर्णय सुनाया तब मुस्लिम समाज का कट्टरपंथी वर्ग बौखला उठा था। इसी प्रकार आडवाणी ने भारत के हित बड़ी भूमिका निभाई। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP हरदा ब्लास्ट: मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान, जांच का आदेश

बीजेपी की नींव रखने में निभाई अहम भूमिका

वहीं भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेता हैं। वह लंबे समय तक सांसद के तौर पर देश की सेवा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई लोगों के घायल होने की खबर

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 February 2024 at 17:42 IST