अपडेटेड 3 October 2024 at 15:57 IST
BREAKING: CM सिद्धारमैया के बाद MUDA घोटाले में एक और मंत्री फंसे, ED ने पूछताछ के लिए भेजा समन
कर्नाटक के मंत्री बिरथी सुरेश को MUDA (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) घोटाले मामले में ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। CM सिद्धरमैया की पत्नी पर भी आरोप लगे।
- भारत
- 2 min read

MUDA Scam: कर्नाटक के मंत्री बिरथी सुरेश को MUDA (मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। आरोप है कि 2022 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पवित्री को MUDA की तरफ से 14 प्लॉट नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए थे। यह आवंटन बिरथी सुरेश के कार्यकाल के दौरान किया गया था, जिससे यह मामला अब ED की जांच के दायरे में आ गया है।
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आज PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर रही है। आरोप यह भी है कि प्लॉट आवंटन के दौरान कई नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया, वहीं कई सरकारी नियमों की अनदेखी की गई।
कर्नाटक राजनीतिक में हलचल बढ़ी
इस घोटाले ने कर्नाटक में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, वहीं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मामले में किसी भी तरह की अनियमितता से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए और जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री बिरथी पर ED ने कसा शिकंजा
MUDA घोटाले के तहत किए गए आरोपों के बाद से यह मामला तेजी से राजनीतिक विवाद का केंद्र बनता जा रहा है। यह देखा जाना बाकी है कि ED की जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और मंत्री बिरथी सुरेश को फिलहाल पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, जांच में इससे पहले CM सिद्धारमैया और पत्नी पर गंभीर आरोप हैं। ऐसे में ED अब मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Advertisement
इस्तीफा देने के मूड में नहीं हूं- CM सिद्धारमैया
गौरतलब है कि सीएम सिद्धारमैया ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं। सीएम ने कहा कि, 'क्या मेरे इस्तीफा देने से यह मामला खत्म हो जाएगा? यह सिर्फ राजनीति है और विपक्ष बिना वजह इस्तीफे की मांग कर रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह फैसला अंतरात्मा से प्रेरित है और वे इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 15:57 IST