अपडेटेड 23 February 2025 at 10:57 IST

दो बड़ी पार्टियों की लड़ाई के बीच अखिलेश यादव की एंट्री, बोले- कहीं एक इंजन विदेशी तो नहीं है; माजरा समझिए

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पूछ रही है कि बीजेपी ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया 21 मिलियन डॉलर भी जुड़ा है क्या?

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव | Image: Facebook

USAID funding allegations: USAID के जरिए चुनाव में फंडिंग... डोनाल्ड ट्रंप का एक दावा भारत में मुद्दा बन चुका है, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। देश की दो बड़ी पार्टियों की लड़ाई में अब अखिलेश यादव भी कूद गए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है और तंज कसते हुए कहा कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन विदेशी तो नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिन बार-बार यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के जरिए भारत को दिए जाने वाले फंड सवाल उठा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी दावा किया था कि भारत के चुनाव में फंडिंग किसी अन्य को जिताने के लिए की गई थी। इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है। फिलहाल अखिलेश यादव कांग्रेस के पक्ष में खड़े होकर बीजेपी को घेरने उतरे हैं।

अखिलेश ने डोनाल्ड ट्रंप का Video शेयर कर पूछे सवाल

अखिलेश यादव ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा है- 'जनता पूछ रही है कि बीजेपी ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया 21 मिलियन डॉलर भी जुड़ा है क्या? जनता ये भी पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन विदेशी तो नहीं है?' अखिलेश यादव ने पोस्ट के साथ डोनाल्ड ट्रंप का 49 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: राजनीति में एंट्री लेंगे नीतीश के बेटे? जदयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

Advertisement

चुनावी फंडिंग पर बीजेपी क्यों हमलावर?

बीजेपी आरोप लगा रही है कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए भारत में USAID की फंडिंग का इस्तेमाल हुआ। बीजेपी ने ये आरोप कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगाए। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कहते हैं- 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया कि USAID की फंडिंग का इस्तेमाल भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए किया जा रहा था। लोकसभा चुनाव से पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी, कई पत्रकारों और संगठनों ने इस बात का उठाया कि विदे​शी शक्तियां भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करती हैं ताकि देश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को हटाया जा सके।

गौरव भाटिया ने कहा कि विपक्ष के नेता हमारे देश के लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं क्योंकि वह पीएम मोदी को "बर्दाश्त" नहीं कर सकते। अपने बयान में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- 'ये चिंताजनक है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जिन्होंने हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत के संविधान के तहत शपथ ली है, भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और भारत विरोधी ताकतों को हमारे देश की विशुद्ध चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं। वो (राहुल गांधी) पीएम मोदी को हराने के लिए विदेशी ताकतों का समर्थन ले रहे हैं।'

Advertisement

फंडिंग को लेकर कांग्रेस का जवाब क्या?

डोनाल्ड ट्रंप और बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस नकार रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहते हैं- 'USAID के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति और भाजपा ने बेशर्मी से झूठ बोला है। वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री के अच्छे मित्र (डोनाल्ट ट्रंप) की तरफ से इस मुद्दे को लगातार खबरों में बनाए रखा जा रहा है।' भारत में मतदान प्रतिशत पर ट्रंप की टिप्पणी के बीच कांग्रेस ने यूएसएआईडी फंडिंग पर श्वेत पत्र की मांग की।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को राहत, बिजली चोरी केस में मिला समय

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 10:57 IST